Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर अब लगभग साफ होती नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन चुकी है और उम्मीदवारों की पहली संयुक्त सूची 13 अक्तूबर को जारी हो सकती है.
संयुक्त रूप से जारी होगी NDA उम्मीदवारों की सूची
सूत्रों के अनुसार, यह सूची एनडीए की ओर से संयुक्त रूप से जारी की जाएगी, जिसमें बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम (HAMS), और आरएलएसपी जैसे प्रमुख सहयोगी दल शामिल होंगे. इस बार सीटों के बंटवारे की जिम्मेदारी जेडीयू ने भाजपा को सौंपी है. बीजेपी को ही चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे सहयोगियों से बातचीत की जिम्मेदारी दी गई है, और यह बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है.
Bihar Elections 2025: 12 अक्टूबर को उम्मीदवारों का एलान कर सकता है NDA, कल से शुरु हो रहा नामांकन#BiharElections2025 #BiharElections #BiharNews #prabhatkhabar #BJP @BJP4Bihar @BJP4India pic.twitter.com/jV0FvKxM3a
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 9, 2025
दिल्ली में लगेगी नामों पर अंतिम मुहर
बीजेपी ने अपने हिस्से के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. राज्य स्तर पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और हर विधानसभा सीट के लिए तीन संभावित नामों का पैनल तैयार कर लिया गया है. इन नामों पर अंतिम फैसला दिल्ली में लिया जाएगा. इसके तहत बीजेपी का बिहार कोर ग्रुप 11 अक्तूबर को दिल्ली में बैठक करेगा, जबकि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है. इन बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है, जिसके बाद 13 अक्तूबर को एनडीए की पहली संयुक्त सूची जारी की जा सकती है.
121 सीटों में 62 पर एनडीए का कब्जा
बिहार विधानसभा के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से 62 सीटों पर एनडीए का कब्जा है, जबकि 59 सीटें महागठबंधन के खाते में हैं. पहले चरण की 121 सीटों में एनडीए के पास सबसे अधिक 38 सीटें भाजपा के पास हैं. 2020 के चुनाव में भाजपा ने इनमें से 32 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद वीआईपी के चार विधायक भाजपा में शामिल हो गए, जबकि कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरव भी भाजपा में आ गए. जदयू के पास इन सीटों में से 24 सीटें हैं. 2020 में लोजपा से जीते राजकुमार सिंह के जदयू में शामिल होने से पार्टी की संख्या में एक की बढ़ोतरी हुई. महागठबंधन के पास इन 121 सीटों में 59 सीटें हैं. इनमें से राजद 41 सीटों पर काबिज है. कांग्रेस के 8, भाकपा (माले) की 7, सीपीआई और सीपीएम की दो-दो सीटें शामिल हैं.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
अब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं
अब तक किसी प्रमुख दल या गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बैठकें चल रही हैं, वहीं महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर घोषणा का इंतजार है. प्रशांत किशोर आज प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकते हैं. वैसे पहले चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है. सभी दल अपने कद्दावर विधायकों को फिर से मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: चुनाव का एलान होते ही JDU को लगा करारा झटका, पूर्व मंत्री ने थामा RJD का दामन
The post Bihar Elections 2025: 12 अक्टूबर को उम्मीदवारों का एलान कर सकता है NDA, कल से शुरु हो रहा नामांकन appeared first on Naya Vichar.