करौं . सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौं का निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण के क्रम में छह कर्मी अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने हाजिरी पंजी में अनुपस्थित दर्शाते हुए कर्मियों से स्पष्टीकरण भी पूछा है. अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों में श्याम कुमार, एमपीडब्ल्यू शैलेश चंद्र, एसटीएस सपन कुमार, एएनएम बेबी कुमारी, एमटीएस डब्ल्यू यादव व जयंत कुमार है. सिविल सर्जन ने केंद्र में फार्मासिस्ट सूर्यकांत पांडे से दवा वितरण के बारे में जानकारी ली. कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में दवा की कमी नहीं होगी. उन्होंने दवा वितरण केंद्र, युवा मैत्री केंद्र, नेत्र परीक्षण केंद्र, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, टीकाकरण, कुपोषण उपचार केंद्र, ब्लॉक डाटा मैनेजर कार्यालय, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंध कार्यालय आदि का बारी- बारी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार के साथ बैठक कर अस्पताल परिसर की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया, साथ ही प्रतिदिन ब्लीचिंग पाउडर व फिनायल का छिड़काव किये जाने की बात कही. ताकि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने विभाग की भेजी गयी प्रशासनी राशि का उपयोग व विभिन्न सामानों का क्रय करने का निर्देश दिया. ताकि अस्पताल परिसर में किसी भी सामान की कमी नहीं हो पाये. मौके पर अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार, बेम सरोज कुमार सिंह, बीपीएम रत्नेश कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, लखन लाल सिंह, मनोरंजन राय, डीएन मांझी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar news : सिविल सर्जन ने सीएचसी का किया निरीक्षण, अनुपस्थित छह कर्मियों की काटी हाजिरी appeared first on Naya Vichar.