गोगरी. किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने और आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभाग ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है. जिले में धान की खरीफ खरीद के बाद अब गेहूं, चना, मसूर व सरसों की खरीद भी एमएसपी पर की जायेगी. इस वर्ष गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 160 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. अब किसानों से गेहूं की खरीद 2,585 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी, जो पहले 2,425 रुपये थी. चना का एमएसपी 5,650 से बढ़कर 5,875 रुपये, मसूर का 6,700 से बढ़कर 7,000 रुपये और सरसों का 5,950 से बढ़कर 6,200 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. खरीद की रिपोर्ट ई- सहकारी पोर्टल पर होगा दर्ज जिले में किसानों से की जाने वाली एमएसपी खरीद की रिपोर्ट अब सीधे कृषि विभाग के ई-सहकारी पोर्टल पर दर्ज की जायेगी. जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मोबाइल एप के माध्यम से सभी आंकड़े पोर्टल पर अपलोड करेंगे. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और खरीद प्रक्रिया की ऑनलाइन निगरानी हो सकेगी. विभाग ने स्पष्ट किया है कि 17 प्रतिशत से अधिक नमी वाले धान की खरीद नहीं की जायेगी. इसके लिए डीसीओ, बीसीओ और सहकारी समितियों के अध्यक्षों व प्रबंधकों को निर्देश दिये हैं. ऑनलाइन निबंधन पोर्टल पर शुरू धान खरीदारी के लिए किसानों का ऑनलाइन निबंधन कृषि विभाग के पोर्टल पर शुरू कर दिया गया है. निबंधन के लिए किसानों को अपनी भूमि का रकवा, खाता-खेसरा विवरण और पहचान पत्र देना अनिवार्य है. विभाग ने यह भी तय किया है कि एमएसपी पर खरीदी में रैयत किसानों की संख्या गैर-रैयत किसानों से अधिक रखी जायेगी ताकि वास्तविक उत्पादक को प्राथमिकता मिले. किसानों की सुविधा के लिए वसुधा केंद्र, ई-पैक्स और कॉमन सर्विस सेंटर (कैफे) पर भी निबंधन कराया जा सकता है. किसी भी समस्या या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1800-110 के साथ डीसीओ और बीसीओ के मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post धान के बाद अब गेहूं, चना, मसूर व सरसों की एमएसपी में हुई बढ़ोतरी appeared first on Naya Vichar.