चौथम. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनवर्षा घाट से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध शराब का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध शराब निर्माण सामग्रियों को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनवर्षा घाट निवासी पप्पू सिंह के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि एसआइ सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शराब तस्कर के यहां छापेमारी कर 85 लीटर देसी शराब बरामद किया. वहीं शराब बनाने वाली सामग्रियों को जब्त कर लिया. दूसरी ओर पुलिस ने कांड संख्या 266/25 के फरार आरोपी तेगाछी निवासी घोघन महतो के पुत्र अमरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 85 लीटर देसी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.