Viral Video: बच्चों पर खतरा हो तो एक मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं होता. इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी यही नियम लागू होता है. समय-समय पर इसकी बानगी भी दिख जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि भैंस के नन्हे शिशु को अपना शिकार बनाने एक कोमोडो ड्रैगन तेजी से आगे बढ़ता है. उसी समय शिशु की मां दौड़ कर पास आ जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से ट्रेड कर रहा है. हजारों लोगों ने वीडियो को देखा है और लाइक किया है.
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) October 7, 2025
मां ने कोमोडो को खदेड़ दिया
वीडियो में दिख रहा है कि कोमोडो ड्रैगन अपना बड़ा सा मुंह खोल कर भैंस के नन्हे शिशु को खाने के इरादे से आगे आ रहा है. इसी दौरान दौड़कर उसकी मां आ जाती है, जिसे देखकर कोमोडो पीछे हट गया. हालांकि कुछ पलों के बाद वह अपना मुंह खोलकर मां की तरफ दौड़ता है, लेकिन भैंस भी तैयार थी, एक सिर के एक जोरदार टक्कर से कोमोडो को दिन में तारे नजर आने लगे. वो तेजी से पलटकर भाग गया. इसके बाद तो कोमोडो की हिम्मत नहीं हुई कि वो दोबारा शिशु को शिकार बनाने की कोशिश करे.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इससे एक बार फिर साबित हो गया कि शिशु पर खतरा हो तो दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा उसकी मां बन जाती है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक करीब 2 लाख लोगों ने देख लिया है. 1.3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘कोमोडो खतरनाक जीव हैं. यह उनके पैर काटता है, उन्हें लंगड़ा बनाता है और खा जाता है.’
The post Viral Video: भैंस के नन्हे शिशु पर थी कोमोडो की नजर, सामने आ गई उसकी मां, फिर जो हुआ, देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.