पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता रामनाथ ठाकुर ने एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार मुलाकात की. इसकी जानकारी रामनाथ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से साझा की है. उन्होंने लिखा है- बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की. गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर बीमार थे. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. वे स्वस्थ होने के बाद पटना लौटे हैं और मुख्यमंत्री से उन्होंने मुलाकात की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर appeared first on Naya Vichar.