Pawan Singh-Jyoti Controversy: पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच करवा चौथ वाले दिन ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, ज्योति सिंह ने करवा चौथ का व्रत रखा था. पूजा करते हुए वीडियो ज्योति सिंह ने इंस्टा पर शेयर किया, जो कि अब चर्चा में आ गया है.
वीडियो शेयर कर क्या लिखा?
ज्योति सिंह की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया, उसमें देखा जा सकता है कि वह लाल जोड़े में सज-धजकर तैयार हुईं. हाथ में करवा चौथ की थाली थी और चांद को अर्घ्य भी दिया. इसके बाद पानी पीकर ज्योति सिंह ने अपना व्रत तोड़ा. इस वीडियो को शेयर कर ज्योति सिंह ने लिखा, पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से बस यही दुआ है- मेरी जैसी अभागन कोई और न बने. इसके साथ ही ज्योति सिंह ने माताओं और बहनों को शुभकामनाएं भी दी.
वीडियो शेयर कर हर किसी को चौंकाया
मालूम हो, पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता फिलहाल चर्चे में बना हुआ है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, पवन सिंह ने उन आरोपों को खारिज करते हुए अपनी बात भी रखी थी. इस विवाद को देखते हुए लोगों को लग रहा था कि दोनों का रिश्ता पूरी तरह से खत्म हो गया है. लेकिन अचानक ज्योति सिंह ने करवा चौथ पर व्रत रखकर और वीडियो शेयर कर हर किसी को चौंका दिया. एक और गौर करने वाली बात यह थी कि इस पोस्ट में ज्योति सिंह के नाम के नीचे पवन सिंह लिखा हुआ है.
इंस्टा पर यूजर्स क्या बोलें?
ज्योति सिंह के इस वीडियो पर इंस्टा के यूजर्स की तरफ से कई तरह के कमेंट्स किये गए. किसी ने ड्रामा बताया तो किसी ने उनकी सराहना की. एक यूजर ने लिखा, इतना ड्रामा करने के बाद अब ये सब नौटंकी अच्छा नहीं लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, ज्योति सिंह अभागन कभी नहीं हो सकती हैं. ज्योति सिंह एक दिन वो पद हासिल करेंगी जिस पर पूरे देश को गर्व होगा. ज्योति सिंह जैसी स्त्री आज के समय में मिलना मुश्किल है. एक और यूजर ने लिखा, देवी हो आप. इस तरह से कई कमेंट्स किये गए.

Also Read: तेजस्वी यादव के ऐलान पर महागठबंधन में रार, पप्पू यादव ने प्रशासनी नौकरी को नहीं बताया ‘मुद्दा’
The post पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने करवा चौथ का रखा व्रत, इंस्टा पर वीडियो शेयर कर लिखा- मेरी जैसी अभागन… appeared first on Naya Vichar.