Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस बीच एनडीए में सीट बंटवारे पर पेच फंसता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, एनडीए के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने सीट शेयरिंग पर ऐसे रिएक्शन दिये हैं, जिसके बाद चर्चा तेज हो गई है.
उपेंद्र कुशवाहा ने क्या दिया बयान?
आज उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कहा, लगातार दो दिनों से जो चर्चा चल रही है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. यह सूचना पूरी तरह से निराधार है. एनडीए में अब तक सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हो सका है. उन्होंने यह भी बताया, दिल्ली में वो सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस बैठक के बाद ही सीटों के बंटवारे पर एलान हो सकेगा.
चिराग पासवान की पार्टी का बयान
दिल्ली में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की संसदीय कार्य समिति की बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ घंटे तक यह बैठक चली. बैठक के बाद सीट बंटवारे पर सवाल पूछने पर पार्टी के प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना ने गोल-मटोल जवाब दिया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि आखिरी फैसला चिराग पासवान लेंगे.
मांझी ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाया सियासी पारा
इससे पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर किया. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे.’ इस पोस्ट के शेयर होते ही सियासी हलचल बढ़ गई. इस तरह से बड़े नेताओं के बयान से संभावना जताई जा रही है कि सीट शेयरिंग में पेच फंस सकता है. इस बीच दिल्ली में बीजेपी की बैठक होने वाली है. ऐसे में बैठक में लिये जाने वाले फैसले का इंतजार है.
Also Read: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने करवा चौथ का रखा व्रत, इंस्टा पर वीडियो शेयर कर लिखा- मेरी जैसी अभागन…
The post Bihar Election 2025: एनडीए में फंसा सीट बंटवारे पर पेच! कुशवाहा, चिराग और मांझी के बयान से समझिए appeared first on Naya Vichar.