Sprouts Salad Recipe For Weight Loss: क्या आप अपने बढ़ते वजन से परेशान है? और हेल्दी तरीके से वजन घटाना चाहते हैं, तो स्प्राउट्स सलाद आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. ये सलाद प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जो लंबे समय तक पेट को भरा हुआ रखता है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं घर पर हेल्दी और टेस्टी स्प्राउट्स सलाद बनाने का आसान तरीका.
स्प्राउट्स सलाद बनाने की सामग्री क्या है?
- 1 कप मूंग दाल के स्प्राउट्स
- 1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ)
- 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- 1 खीरा (बारीक कटा हुआ)
- 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- 1 नींबू (रस)
- 2 कलियां हरा धनिया (कटा हुआ)
- स्वादानुसार नमक
- आधा छोटा चम्मच काला नमक
- आधा छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
- 1 छोटा चुकंदर या गाजर (कद्दूकस किया हुआ)
स्प्राउट्स सलाद बनाने की विधि क्या है?
- सबसे पहले मूंग को 8 घंटे भिगो दें और फिर कपड़े में बांधकर 8–10 घंटे के लिए रख दें, जिससे इसमें अंकुर आ जाए.
- इसके बाद एक बड़े बाउल में मूंग स्प्राउट्स, प्याज, टमाटर, खीरा, हरी मिर्च, गाजर या चुकंदर डालें. अब इसमें नमक, काला नमक, भुना जीरा पाउडर और नींबू का रस डालें.
- इसे अच्छे से मिक्स करके ऊपर से हरा धनिया पत्ता डालकर सर्व करें और स्वाद का आनंद लें.
स्प्राउट्स सलाद कब खाना चाहिए?
स्प्राउट्स सलाद आप सुबह के टाइम में खाना बहुत फायदेमंद होता है. ये एनर्जी से भरपूर और खाने में बहुत हेल्दी होता है. इसके अलावा, आप इसे शाम में हल्के स्नैक्स के टाइम पर भी खा सकते हैं.
डेली कितना स्प्राउट्स सलाद खाना चाहिए?
डेली आपको आधा से 1 कप स्प्राउट्स सलाद खाना चाहिए.
स्प्राउट्स सलाद में दही मिक्स कर सकते हैं?
हां, अगर आप इसे ज्यादा टेस्टी और क्रीमी फ्लेवर देना चाहते हैं, तो इसमें दही मिक्स कर सकते हैं.
वजन घटाने के लिए क्या खाना चाहिए?
वजन घटाने के लिए सलाद, हरी सब्जियां और फल खाना चाहिए.
वजन घटाने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए?
वजन घटाने के लिए आपको हेवी ऑयल में बना खाना और बाहर की चीजें नहीं खाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Palak Recipe Ideas: पालक से बनाएं ये 5 लाजवाब डिश, खाने के बाद सब हो जाएंगे आपके फैन
यह भी पढ़ें: Poha Recipes: सुबह की शुरुआत करें स्वादिष्ट पोहे के साथ, जानिए इसे बनाने की आसान रेसिपी
Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Sprouts Salad Recipe For Weight Loss: बढ़ते मोटापे का नहीं रहेगा टेंशन, सुबह-सुबह खाएं प्रोटीन से भरपूर स्प्राउट्स सलाद appeared first on Naya Vichar.