Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का मौजूदा सीजन लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. झगड़े, इमोशंस और ड्रामा के बीच अब शो में एंटरटेनमेंट का एक नया चेहरा उभरकर सामने आया है- स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में प्रणीत ने अपने ह्यूमर से घरवालों को हंसी से लोटपोट कर दिया.
स्टेज पर धमाकेदार एंट्री
जियो सिनेमा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रणीत मोरे बिग बॉस हाउस के एक हॉल में स्टेज पर चढ़ते हैं. कोई उन्हें अनाउंस करता है, “प्लीज वेलकम स्टैंड-अप कॉमेडियन ऑफ द ईयर – प्रणीत मोरे!” इसके बाद पूरा घर तालियों और सीटियों से गूंज उठता है.
‘सुरसुरी’ विवाद पर ली चुटकी
प्रणीत ने सबसे पहले कुनिका सदानंद पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा, “मैंने कहा कुनिका जी आपको क्या पसंद है? तो वो कहती हैं – मुझे सुरसुरी चाहिए!” इस लाइन ने पूरे घर में ठहाके गूंजा दिए। ये कमेंट उस पुराने विवाद की ओर इशारा था जिसमें कुनिका, अमाल मलिक और अश्नूर कौर के बीच ‘सुरसुरी’ शब्द को लेकर बहस हुई थी.
मालती चहर के व्यवहार पर किया मजाक
इसके बाद प्रणीत ने मालती चहर की बहसों के बाद सबको गले लगाने और किस करने की आदत को निशाना बनाते हुए कहा, “कुनिका जी से बहस हुई – जाकर किस कर दिया. तान्या से हुई – तान्या को भी किस कर दिया.” उन्होंने आगे जोड़ा, “जैसे ही ये बात बसीर को पता चली, वो बोला – मुझे भी दुश्मनी लेनी है भाई!” यह सुनकर घरवालों की हंसी नहीं रुकी.
फैंस बोले- ‘ये दिल मांगे मोरे’
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “जब बिग बॉस में शुरू हुआ ‘द प्रणीत मोरे शो’, एंटरटेनमेंट का लेवल हुआ हाई!” सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “रियल टैलेंट इसे कहते हैं.” वहीं एक और ने कहा, “प्रणीत हमेशा माहौल को हल्का कर देते हैं.” कुछ लोगों ने तो उन्हें टॉप 5 का हकदार भी बता दिया.
कब और कहां देखें बिग बॉस 19?
बिग बॉस 19 के नए एपिसोड्स हर दिन रात 9 बजे जियो सिनेमा और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होते हैं. अगर आपने ‘प्रणीत मोरे शो’ मिस किया है, तो जियो सिनेमा पर जाकर जरूर देखें.
The post Bigg Boss 19: ‘प्रणीत मोरे शो’ ने मचाया धमाल, फैंस बोले– ‘असली एंटरटेनमेंट तो अब शुरू हुआ है’ appeared first on Naya Vichar.