घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम प्रशासन के समझाने व मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद हटा जाम प्रतिनिधि, हिरणपुर. थाना क्षेत्र डांगापाड़ा- शहरग्राम मुख्य सड़क स्थित बिंदाडीह गांव में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिससे मौके पर ही एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर में लोड गिट्टी से दबे शव को बाहर निकाला. इसके बाद सड़क जाम जमकर विरोध करने लगे. जानकारी के अनुसार, ट्रेलर संख्या डब्ल्यूबी-59D/1215 पत्थर लोड कर शहरग्राम की ओर से हिरणपुर की दिशा में जा रहा था. बिंदाडीह गांव के समीप चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक खपरैल के कच्चे मकान में जा घुसा. इस मकान में सकल बेसरा (55) मवेशियों की देखभाल करने के लिए सोये हुए थे. ट्रेलर के पलटने से वह मलबे में दब गये और मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस पदाधिकारी के साथ नोकझोंक की. सूचना पाकर बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद डांगापाड़ा के समाजसेवी मोहनलाल भगत एवं अन्य लोगों के हस्तक्षेप से ग्रामीण शांत हुए. प्रशासन की ओर से मुआवजे का भरोसा दिए जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि उक्त पत्थर लोड ट्रेलर में माइनिंग चालान नही था. घटना के संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पत्थर लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, पलटने से अधेड़ की मौत appeared first on Naya Vichar.