Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Krishi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर, शनिवार को दो बड़ी कृषि योजनाओं का शुभारंभ किया, जिन पर कुल मिलाकर 35,440 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इनमें से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (पीएम-डीडीकेवाई) की लागत 24,000 करोड़ रुपये है और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की 11,440 करोड़ रुपये है. इन योजनाओं का लक्ष्य किसानों का जीवन बदलना और देश की कृषि को आत्मनिर्भर बनाना है.
किसानों के लिए मोदी की नई परियोजनाएं कितनी महत्वपूर्ण हैं?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसानों की भूमिका 2047 तक विकसित हिंदुस्तान के सपने को पूरा करने में बहुत अहम है. उन्होंने किसानों से उत्पादन बढ़ाकर घरेलू और वैश्विक मांग को पूरा करने का आह्वान भी किया है. मोदी ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और फूड प्रोसेसिंग में 5,450 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और लगभग 815 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
किस तरह बढ़ेगी फसल उत्पादकता और दलहन खेती?
पीएम-डीडीकेवाई (PM-DDKY) योजना का मकसद 100 कम प्रदर्शन वाले कृषि जिलों का कायाकल्प करना है. यह योजना फसल उत्पादकता बढ़ाने, फसल डाइवर्सिफिकेशन, सिंचाई और भंडारण सुविधाओं में सुधार और ऋण की पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित है. प्रधानमंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि 2030 तक दलहन की खेती का क्षेत्र 35 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाया जाए.
Also Read: Bira 91 crisis: एक शब्द ने हिला दिया Bira 91 का साम्राज्य, नाम बदलते ही आया 748 करोड़ रुपये का झटका!
किसानों की मदद से हिंदुस्तान कैसे बनेगा आत्मनिर्भर?
दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का लक्ष्य 2030-31 तक दलहन उत्पादन को मौजूदा 252.38 लाख टन से बढ़ाकर 350 लाख टन करना है, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी. प्रधानमंत्री ने पिछली प्रशासन पर कृषि क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया और कहा कि पिछले 11 वर्षों में कृषि और कृषि से संबंधित क्षेत्रों के लिए कई सुधार किए गए हैं.
कृषि सुधारों से किसानों को क्या फायदे मिले?
पीएम मोदी ने बताया कि बीज से लेकर बाजार तक कई सुधारों के परिणामस्वरूप हिंदुस्तान में कृषि निर्यात दोगुना हुआ है, खाद्यान्न उत्पादन 900 लाख टन बढ़ा है और फलों तथा सब्जियों का उत्पादन 640 लाख टन बढ़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी दरों में हालिया कमी से ग्रामीण हिंदुस्तान और किसानों को फायदा हुआ, क्योंकि इससे ट्रैक्टर जैसी कृषि मशीनरी की कीमतें कम हुई हैं. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मत्स्य पालन, पशुपालन तथा डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह और कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी मौजूद थे.
Also Read: Big B Birthday Special: कितनी संपत्ति के मालिक हैं बॉलीवुड के शहंशाह, मना रहे हैं 83वां जन्मदिन
The post Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Krishi Yojana: मोदी प्रशासन की इस योजना से बदलेगी किसानों की किस्मत, पीएम ने किया उद्घाटन! appeared first on Naya Vichar.