Bihar, सुजित कुमार सिंह: औरंगाबाद में शनिवार की सुबह गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर एक दर्दनाक घटना हुई है. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक 35 वर्षीय मजदूर की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. घटना फेसर थाना क्षेत्र के सिमरी गुमटी के समीप की है. मृतक की पहचान खुदवां थाना क्षेत्र के रघु बिगहा गांव निवासी जानकी सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र किसी ठेकेदार के अधीन रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था. उसके साथ अन्य कई मजदूर भी काम में लगे हुए थे. काम के दौरान ही अचानक ट्रेन आ गयी. जिसके बाद काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गयी. ट्रैक छोड़कर सभी भागने लगे. इतने में जितेंद्र भी हड़बड़ाहट में ट्रैक से भागकर डाउन लाइन पर चला गया. ठीक उसी वक्त एक अन्य एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी और वह उसकी चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही जितेंद्र की दर्दनाक मौत हो गयी.
घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने काटा बवाल
रेलवे ट्रैक पर मजदूर जितेंद्र की मौत होने की सूचना मिलते ही उसके परिजन और गांव वाले बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे और शव देखते ही चीत्कार उठे. अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ठेकेदार और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी के दल बल के साथ पहुंची और आक्रोशितों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया,लेकिन आक्रोशित ठेकेदार को घटनास्थल पर बुलाने और तुरंत मुआवजा की मांग पर अड़ गये.कुछ लोगों के समझाने के बाद परिजन व गांव वाले माने,जिसके बाद पुलिस ने आगे की प्रक्रिया पूरी करायी. वैसे रफीगंज थाना की पुलिस भी वहां पहुंची थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
पिता की मौत के बाद अनाथ हुए पांच शिशु
मजदूर जितेंद्र कुमार की मौत के बाद उसके गांव में हाहाकार मच गया. परिजनों के चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. जानकारी मिली कि वह अत्यंत निर्धन परिवार से था. पांच छोटे-छोटे शिशु की जिम्मेवारी उसके कंधे पर थी. तीन बेटियां हैं और दो बेटों के लिए वह हाड़तोड़ मेहनत कर रहा था. वैसे जितेंद्र अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा . पत्नी मालती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: “भूमिहार” वोटरों के सहारे प्रशासन बनाने में जुटे तेजस्वी, पिछली बार दिया था महज एक सीट
The post Bihar: रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था मजदूर, अचानक आयी ट्रेन, भागने में दूसरे ट्रैक पर पहुंचा कटकर हुई मौत appeared first on Naya Vichar.