Motihari: रक्सौल . त्योहारों के मौसम के बीच सशस्त्र पुलिस बल नेपाल, प्रस्तावित सीमा सुरक्षा गुल्म वीरगंज, इलाका प्रहरी कार्यालय छपकैया और वीरगंज भंसार कार्यालय की संयुक्त टीम ने भंसार (सीमा शुल्क) चोरी कर लाए गए लाखों रुपए मूल्य के जूते और कपड़े जब्त किए हैं. विशेष सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने वीरगंज महानगरपालिका–1, सुकुम्बासी इलाके स्थित कई घरों और खेतों में छापा मारा. तलाशी के दौरान वहां हिंदुस्तान से अवैध रूप से लाए गए और भंडारण किए गए कपड़े व जूते बरामद किए गए. इस कार्रवाई में प्रस्तावित सीमा सुरक्षा गुल्म वीरगंज के सशस्त्र पुलिस नायब उपरीक्षक पुरुषोत्तम भंडारी के कमांड में 83 जवान, इलाका प्रहरी कार्यालय छपकैया के प्रहरी वरिष्ठ नायब निरीक्षक मदन बहादुर मल्ल के नेतृत्व में 20 पुलिसकर्मी, और वीरगंज भंसार कार्यालय के अधिकारी गोबिन्द कडेल सहित 2 कर्मचारी — इस तरह कुल 105 सदस्यों की संयुक्त टीम शामिल थी. संयुक्त टीम द्वारा बरामद किए गए सामानों की अनुमानित कीमत 5 लाख 93 हजार 295 नेपाली रुपए आंकी गई है. जब्त किए गए सभी सामानों को शुक्रवार दोपहर करीब 4:30 बजे वीरगंज भंसार कार्यालय में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया है. सशस्त्र पुलिस बल के सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सीमा पार से हो रही तस्करी पर नियंत्रण के लिए चलाए गए अभियान का हिस्सा थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari: संयुक्त टीम की कार्रवाई में लाखों के जूते और कपड़े बरामद appeared first on Naya Vichar.