Samastipur News:समस्तीपुर: स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के तीन अलग अलग मामले में अनुसंधान कर पीड़ितों को राशि वापस कराया है. इस संबंध में शनिवार को साइबर पुलिस के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है. साइबर पुलिस ने बताया कि जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढरहा निवासी स्व गोना राय के पुत्र तिलकेश्वर राय ने नेशनल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर 50 हजार 1 रुपेये धोखधड़ी की शिकायत की दर्ज करायी थी. वहीं एक अन्य मामले में हलई थाना क्षेत्र के मरीजा गांव के दीलीप साह के पुत्र दीपक कुमार ने 15 हजार रुपये और बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी स्व अशर्फी भगत के पुत्र अरविंद भगत ने 12 हजार रुपये धोखाधड़ी की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज करायी थी. साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर पुलिस के द्वारा अनुसंधान करते हुए उक्त तीन अलग अलग मामलों में शिकायकर्ता को धोखाधड़ी में गायब रुपये पूरा वापस कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur News:साइबर ठगी के तीन अलग अलग मामलों में शिकायतकर्ता को वापस करायी रकम appeared first on Naya Vichar.