Samastipur News:ताजपुर : प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में नल-जल का हाल-बदहाल बना है. कहीं पर नल-जल से लोगों को समय पर पानी नहीं मिल रहा है तो कहीं पर पाइप लीकेज के कारण सड़क पर पानी बह रहा है. शिकायत के बाद भी कोई सुधि नहीं ली जा रही है. इस कारण विभागीय अनदेखी एवं उपेक्षा के कारण लोगों में असंतोष व्याप्त है. माधोपुर दिघरुआ के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजीव कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि वार्ड नौ में उनके आवास के सामने बीते एक माह से नल-जल का पाइप लीकेज है. इस कारण उसका पानी सड़क पर बह रहा है. लोगों को आने जाने में परेशानी होती है. पाइप से होकर पीने का बर्बाद हो रहा है. अब तक कई बार पीएचईडी के ताजपुर जेई से इसकी शिकायत की गई. लिखकर भी दिया गया. इसके बाद भी आज तक कोई सुधि नहीं ली गई. विभाग से कोई कर्मी देखने तक नहीं आये. वहीं रामापुर महेशपुर पंचायत के गौरव कुमार ठाकुर ने बताया कि पंचायत के वार्ड 6 एवं 7 में केनरा बैंक के सामने नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले कई माह से पानी का रिसाव हो रहा है. पानी सड़क पर बह रहा है. कई घरों के सामने भी गंदे पानी का जमावड़ा लग गया है. पानी में गन्दगी होने के कारण मक्खी मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी के द्वारा विभाग को लिखकर भी दिया गया. इसके बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर विभागीय जेई सुजीत हिंदुस्तानी ने बताया कि एजेंसी कर्मी को इसके बारे में बोला गया है. गड़बड़ी को ठीक कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Samastipur News:नल-जल का हाल बदहाल, फूटे पाइप से सड़क पर बह रहा पानी appeared first on Naya Vichar.