खलारी. दीपावली यानी दीपोत्सव नजदीक आते ही खलारी क्षेत्र के कुम्हारों के घरों में चाक घूमना शुरू हो गया है. मिट्टी के खिलौनों के साथ-साथ मिट्टी की दीये बनाने के काम का रफ्तार बढ़ गया. मिट्टी की दीये से लेकर मटकी, कलश, ग्वालिन आदि बनाने के लिए माता-पिता के साथ उनके शिशु भी हाथ बंटा रहे हैं. कोई मिट्टी गूंथने में लगा है, तो किसी के हाथ चाक पर मिट्टी को आकार दे रहे हैं. वहीं प्रखंड के जेहलीटांड में एक दर्जन परिवार, बाजारटांड में पांच परिवार, डकरा में एक परिवार और राय में तीन कुम्हार परिवार रहते हैं. इन सभी परिवार के सदस्य दीये बनाने में जुट गये हैं. खासतौर पर जेहलीटांड में मिट्टी की दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां आदि सबसे अधिक बनती हैं. इधर दीपावली को लेकर जेहलीटांड में चाक से मिट्टी के उपकरण बना रहे अशोक प्रजापति ने बताया कि बीते मौसम का मार दीये पर भी पड़ा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक 5000 दिये ही बनाये थे. जिसमे 2000 की बिक्री हो चुकी है. जेहलीटांड में भट्ठी से दीये निकाल रही अनिता देवी, सुशीला देवी, तारा देवी और प्रीति कुमारी ने बताया कि अब तक 20 हजार से ज्यादा दीये बना चुके हैं. जल्द ही दूसरी भट्ठी तैयार करेंगे. बताया कि बाकी ग्वालिन सहित दीपोत्सव के अन्य सभी खीलौनों व मिट्टी के बर्तनों का भी निर्माण हो रहा है. जगदीश प्रजापति ने बताया कि 35 हजार दीये बनाने का टारगेट है, 20 हजार दीये बना चुके हैं, 150 से ज्यादा ग्वालिन भी तैयार कर लिया गया है. बाकी पूजा संबंधित अन्य सभी उपकरण भी बनाये जा रहे हैं. मूर्तिकार प्रमोद प्रजापति ने बताया कि पूरे खलारी प्रखंड में इस वर्ष पांच लाख दीये की बिक्री होने की संभावना है. इसलिए सभी कुम्हार परिवार रात-दिन दीये बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि दीपावली आते ही खलारी क्षेत्र सहित झारखंड के रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग आदि जगहों पर दीये एवं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की मांग बढ़ गयी है. प्रमोद ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिजाइन दीये मार्केट में मिलेगा. साथ ही दीपावली को लेकर भगवान गणेश लक्ष्मी एवं माता के अलावा मां काली की प्रतिमाएं बनायी जा रही है.
खलारी प्रखंड में इस वर्ष पांच लाख दीये की बिक्री होने की संभावना
रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग में दीये व लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की मांग बढ़ी
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दिवाली की तैयारी शुरू, कुम्हार बना रहे दीये, दे रहे मिट्टी के खिलौनों को आकार appeared first on Naya Vichar.