नक्सल ग्रस्त इलाकों में आइजी ने किया बूथों का निरीक्षण फोटो-मतदान केंद्र का निरीक्षण करते व मतदान को लेकर अधिकारी से बात करते. प्रतिनिधि, डुमरिया गया जिले के नक्सल ग्रस्त इलाका डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के बूथों पर शनिवार को मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्षत्रनील सिंह ने व्यापक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. आइजी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार, बोधिबिगहा थाना अध्यक्ष प्रेमनंदन आलोक, इमामगंज थाना अध्यक्ष अमित कुमार, इमामगंज बीडीओ संजय कुमार, डुमरिया बीडीओ राजू कुमार सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे. आइजी ने छकरबंधा थाना क्षेत्र के नक्सल ग्रस्त मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां की भौगोलिक स्थिति, संवेदनशीलता व सुरक्षा प्रबंधन का विस्तृत निरीक्षण किया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सतर्क, सजग और मुस्तैद रहकर चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिये. आइजी ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की असामाजिक या नक्सली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस-प्रशासन हर बूथ को सुरक्षित रखने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. आइजी ने नक्सल बूथों पर तैनात फोर्स की उपलब्धता, हेलीपैड की स्थिति एवं गश्ती दलों की सक्रियता की जानकारी ली. साथ ही डुमरिया थाना क्षेत्र से सटे झारखंड बॉर्डर के कई चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया और सीमा क्षेत्रों में आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाई और निरंतर गश्ती से क्षेत्र में शांति बनी रहेगी. सभी जवान हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें और जनता में भरोसा कायम रखें. वहीं, निरीक्षण के क्रम में आइजी ने एक स्थानीय स्कूल का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने बच्चों के साथ संवाद किया और उन्हें शिक्षा की अहमियत बतायी. उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी कई जानकारियां लीं और उन्हें देश के भविष्य के रूप में मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हर कीमत पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता : आइजी appeared first on Naya Vichar.