गोपालगंज. पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला इकाई गोपालगंज की शाखा की सामान्य परिषद की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष सह राज्य महामंत्री बिहार रामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में राज्य एवं जिला स्तर पर संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में बताया गया कि राज्यस्तरीय पेंशन दिवस का आयोजन 17 दिसंबर को किया जायेगा, जिसकी तैयारी जिला मंत्री रामायण सिंह के नेतृत्व में की जा रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री हिंदुस्तान प्रशासन, नयी दिल्ली को संबोधित एक ज्ञापन राज्यपाल बिहार को सौंपा जायेगा. वहीं, 18 दिसंबर को जिला स्तर पर भी देशभर की तरह पेंशन दिवस मनाया जायेगा. यह निर्णय अखिल हिंदुस्तानीय राज्य प्रशासनी पेंशनर्स फेडरेशन समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुरूप लिया गया. बैठक में वर्ष 2025 की सदस्यता नवीकरण, अखिल हिंदुस्तानीय सदस्यता शुल्क, सुकोमल सेन भवन योगदान तथा पेंशनर्स संदेश पत्रिका के लिए अंशदान राशि शीघ्र जमा कराने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. इस दौरान संघ के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र सिंह उर्फ राजी सिंह, जो परिचारी के पद पर कार्यरत थे, के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन आने वाले दिनों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 18 माह का बकाया महंगाई भत्ता भुगतान, रेल किराया में छूट बहाली तथा आठवां वेतन आयोग गठित कर लागू करने की मांग को अपने प्रमुख एजेंडे में शामिल करेगा. जिला महामंत्री रामायण सिंह ने कहा कि संगठन अपनी मांगों को लेकर राज्य एवं केंद्र प्रशासन तक मजबूती से आवाज पहुंचायेगा. उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर्स को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा. बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सहायक मंत्री रामजीत राय, वित्त सचिव सुजायत अली, सुंदरदेव राम, निर्मला सिंह, वीरेंद्र राय, गणेश सिंह, भानु प्रताप कुंवर, सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post gopalganj news : पेंशनर्स एसोसिएशन 17 दिसंबर को मनायेगा राज्यस्तरीय पेंशन दिवस appeared first on Naya Vichar.