डॉ यूएन वर्मा को स्किल लैब का प्रभारी नियुक्त किया गया. स्किल लैब के उद्घाटन के साथ एमबीबीएस छात्रों की कक्षाएं शुरू हो गयीं. आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस लैब में एमबीबीएस के विद्यार्थी मरीजों के इलाज के गुर सीखेंगे. इसमें इंजेक्शन लगाने, हृदय को पंप करने सहित शरीर के विभिन्न अंगों के क्रिया-कलापों व उपचार के तरीकों सहित अन्य जानकारी को व्यावहारिक रूप से सीखेंगे.
शरीर के मॉडल पर प्रैक्टिकल करेंगे विद्यार्थी
लैब में मनुष्य के शरीर के मॉडल के अलावा विभिन्न अंगों के मॉडल मौजूद रहेंगे. इस पर विद्यार्थी प्रैक्टिकल करेंगे. लैब में किसी घटना व दुर्घटना के समय पीड़ित का प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा हड्डी टूटने, दुर्घटना में घायल, अचानक गिरने पर बेसिक सपोर्ट के जरिये इलाज के बारे विद्यार्थियों को जानकारी दी जायेगी. प्रैक्टिकल भी कराया जायेगा.
लैब में यह होगी पढ़ाई
स्किल लैब में मेडिकल के विद्यार्थी इंजेक्शन लगाने, बैंडेज करने के अलावा हड्डी टूटने पर तत्काल राहत देने के लिए सपोर्ट लगाने की जानकारी मॉडल के जरिये दी जाती है. अंतिम सांस ले रहे व्यक्ति को सीपीआर (हर्ट को पंप करने) करने तथा विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन चमड़ी के नीचे, अंदर, मांसपेशी, नस में लगाने का प्रैक्टिकल कराया जायेगा. चमड़ी में टांका, यूरिन बैग, परिवार नियोजन के साधन लगाने का अभ्यास कराया जायेगा. शिशु के ठोस चीज निगलने पर सपोर्ट देने तथा स्त्रीओं में होने वाले स्तन कैंसर की जांच करने के बारे में बताया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: स्किल लैब का हुआ उद्घाटन, एमबीबीएस के छात्रों की कक्षाएं शुरू appeared first on Naya Vichar.