शमशुल हक मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आइक्यूएसी ओर से शनिवार को सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता डॉ. सत्यनारायण पांडेय और विशिष्ट वक्ता रित्विक सिंह थे. कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन एवं विनोद बिहारी महतो के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारंभ हुआ. डॉ पांडेय ने कहा कि सतर्कता जागरूकता केवल औपचारिकता नहीं बल्कि पारदर्शी और विकसित राष्ट्र के निर्माण का अहम हिस्सा है. उन्होंने साइबर सुरक्षा और वित्तीय प्रबंधन के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी. बचत के महत्व पर जोर दिया. इस वर्ष का विषय “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” बताया गया. व्याख्यान शिक्षुओं ने पूरी तन्मयता से सुना और अपने प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया. महाविद्यालय की प्राचार्या, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी और प्रशिक्षु उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रो. नीतू कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मौसमी दास ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: सतर्कता जागरूकता राष्ट्र के निर्माण में सहायक : डॉ पांडेय appeared first on Naya Vichar.