Bihar Train News: त्योहारों के सीजन का आगमन होने वाला है. ऐसी स्थिति में रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने को लेकर फैसले लिये जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार से बेंगलुरु, हावड़ा के अलावा अन्य शहरों के लिये 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने को लेकर फैसला लिया गया.
दिसंबर तक चलेंगी 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक, ये 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें दिसंबर तक चलेंगी. ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल, बेगलुरु और हावड़ा के लिए चल रहीं स्पेशल ट्रेनों को पूजा स्पेशल के रूप में चलाया जाएगा. दरअसल, इनमें से किसी ट्रेन को साप्ताहिक ट्रेन के तौर पर चलाया जायेगा तो कुछ ट्रेनें दो दिन चलाई जायेंगी.
लिस्ट में कौन-कौन ट्रेन है शामिल?
जिन ट्रेनों को चलाया जायेगा उनमें-
- सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल (गाड़ी नंबर- 05585/05586) 30 नवंबर तक चलेगी.
- धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर- 03379/03380) 4 दिसंबर तक चलेगी.
- दानापुर-एसएमवीवी स्पेशल (गाड़ी नंबर- 03241/03242) 29 दिसंबर तक चलेगी.
- दानापुर-एसएमवीवी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर- 03247/03248) 27 दिसंबर तक.
- पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर- 02024/02023) 16 नवंबर तक.
- दानापुर-हडपसर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर- 03213/03214) 1 दिसंबर तक चलेगी.
- रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर- 05557/05558) 27 नवंबर तक.
वंदे हिंदुस्तान ट्रेन में मिलेगी सीट
इसके अलावा वंदे हिंदुस्तान ट्रेन की बात करें तो, कुछ कंफर्म टिकट मिल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे हिंदुस्तान ट्रेन में 15, 16, 20, 22 और 25 अक्टूबर तक सीटें मिल सकेगी. हावड़ा-पटना वंदे हिंदुस्तान में 13 अक्टूबर से सीटें मिलेंगी. लखनऊ गोमतीनगर-पटना वंदे हिंदुस्तान में 12 अक्टूबर को सीट मिल जायेगी. जबकि दिल्ली-पटना वंदे हिंदुस्तान ट्रेन में सीटें नहीं है. हालांकि, टाटा-पटना वंदे हिंदुस्तान ट्रेन में 13 अक्टूबर से सीट मिल सकेगी.
Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट सेवा शुरू,यात्रियों के लिए खुला खास ‘चाय प्वाइंट’ छठ और दीवाली में सफर होगा आसान
The post Bihar Train News: बिहार से दिसंबर तक चलेंगी 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल appeared first on Naya Vichar.