Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी या अहोई आठ का व्रत ठीक करवा चौथ के बाद रखा जाता है. इस दिन अहोई माता की पूजा की जाती है. ये व्रत माताएं अपने सनातन के सुख शांति के लिए करती हैं. इस व्रत को मन अगर पूरे नियम के साथ करती है तो बच्चों के जीवन में खुशहाली और शांति बनी रहती है. इस साल ये व्रत 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में अहोई माता कि पूजा के लिए स्त्रीएं पूरे तरीके से तैयारियों में जुट गई है. इस पूजा में लगाए जाने वाले भोग के बारे में कई बार लोगों को नहीं पता होता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे 5 ऐसे भोग जो की आप अहोई माता को भोग लगा सकते हैं.
अहोई अष्टमी के दिन कौन सी चीज का भोग लगाया जाता है?
अहोई अष्टमी के दिन कई सारी चीजों का भोग लगाया जाता है:
दूध की मिठाई
सूजी का हलवा
कढ़ी चावल
सिंघाड़े
आटे के गुलगुले
कैसे बनती है दूध की मिठाई?
दूध की मिठाई बनने के लिए 1 लीटर दूध और 250 ग्राम चीनी की जरूरत होती है. इसमें दूध को फाड़ कर उसे अच्छे से मिलाया जाता है, इसके बाद चीनी की चाशनी बना कर उसे ठंडा होने के लिए रख देंगे. इसके बाद फैट हुए दूध को हल्के हाथों से मिलाकर उसके छोटे-छोटे लोई बनाकर उसे चाशनी में डाल देंगे.

सूजी का हलवा कैसे बनाएंगे?
सूजी का हलवा बनाने के लिए हमे सूजी, चीनी, दूध, और कुछ ड्राइ फ्रूट की जरूरत होगी. इसके लिए सबसे पहले कढ़ाई को गरम करेंगे और उसमें सूजी को डालकर अच्छे से सुनहरा होने तक भून लेंगे. इसके बाद कढ़ाई में चीनी को डालकर अच्छे से मिलाएंगे और फिर दूध डालकर इसे चलते रहेंगे ताकि सूजी नीचे कढ़ाई में चिपके नहीं. और जब हलवा बनकर तैयार हो जाए तो इसमें ड्राइ फ्रूट डाल देंगे.

कढ़ी चावल कैसे बनाएं?
कढ़ी बनाने के लिए दही और हल्दी, नमक और लाल मिर्च की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए कढ़ी में बेसन को घोलकर कर दही को घोलकर अच्छे से गर्म कढ़ाई में डाल देंगे. इसके बाद इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिला देंगे. इसके बाद चावल को चढ़ा देंगे. जब चावल तैयार हो जाएगा तो कढ़ी और चावल को भोग लगाया जा सकता है.

सिंघाड़ा फल को कैसे लगाएं भोग?
सिंघाड़ा एक फल होता है जिसे पानी फल के नाम स भी जाना जाता है. इसे भोग लगाने के लिए बस इसको धो कर अच्छे से सूखा लेंगे और उसे भोग लगा देंगे.

आटे के गुलगुले कैसे बनते हैं?
आटे के गुलगुले को बनाना काफी आसान होता है. इसके लिए आटे में गुड़ को पिछला कर उसे मिलन है और एक सॉफ्ट गोला तैयार कर लेना है. अब इसे 10-15 मिनट के लिए रख देंगे. उसके बाद इसके छोटे-छोटे लोई बनाकर इसे घी में तल लेंगे. इसके बाद जब ये ठंडा हो जाए तो इसे भोग लगा सकते हैं.

क्या भोग की चीजों को पहले से बना कर रख सकते हैं?
जी हां, आटे कि गुलगुले और दूध की मिठाई को पहले से बनाकर रख सकते हैं. ये जल्दी खराब नहीं होता है.
भोग लगाते समय किन बात का ध्यान रखना चाहिए?
अहोई माता को भोग लगाते समय ये हमेशा ध्यान देना चाहिए कि उसमें लहसुन प्याज का अंश न हो.
यह भी पढ़ें: Jeera Biscuit Recipe: घर पर बनाएं बेकरी जैसा क्रिस्पी और स्वादिष्ट जीरा बिस्कुट, खाते ही मन खुश हो जाए
यह भी पढ़ें: Carrot Murabba Recipe: घर पर बनाएं स्वाद से भरपूर और हेल्दी गाजर का मुरब्बा, सिर्फ 5 मिनट में
यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami Recipe: अहोई अष्टमी के दिन देवी को जरूर भोग लगाएं स्वादिष्ट गुलगुले, फॉलो करें आसान रेसिपी
The post Ahoi Ashtami 2025: जानिए अहोई माता को चढ़ाए जाने वाले 5 पारंपरिक भोग और बनाने की आसान विधि appeared first on Naya Vichar.