Taskeen Khan Success Story: उत्तराखंड की रहने वाली तस्कीन खान ने कम उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख लिया था. वो प्रोफेशनल मॉडल और एक्ट्रेस के रूप में काम कर चुकी हैं. उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास ने उन्हें “मिस उत्तराखंड” का खिताब दिलाया. उस समय उनका सपना था कि वो मिस इंडिया बनें और बड़े फैशन ब्रांड्स के साथ काम करें. लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही लिखा था.
शुरू से पढ़ाई में अव्वल
तस्कीन बताती हैं कि वो स्कूल के दिनों में पढ़ाई में बहुत तेज नहीं थीं. उन्हें मैथ्स से डर लगता था, फिर भी उन्होंने 10वीं और 12वीं में 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. वो मानती हैं कि अगर मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई विषय मुश्किल नहीं रहता. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने बास्केटबॉल, डांस और डिबेट में भी अपना जलवा दिखाया. वो नेशनल लेवल की डिबेटर और बास्केटबॉल चैंपियन भी रह चुकी हैं.
Taskeen Khan Success Story: मेडिकल से मॉडलिंग
तस्कीन ने NEET UG पास की थी, लेकिन आर्थिक कारणों से मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकीं. इसके बाद उन्होंने बीएससी की पढ़ाई पूरी की और मॉडलिंग में अपना करियर बनाया. कुछ समय तक उन्होंने विज्ञापनों और फैशन शो में काम किया, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें महसूस हुआ कि यह करियर उन्हें भीतर से संतुष्टि नहीं दे रहा.
इसी दौरान एक फॉलोअर ने सोशल मीडिया पर उनसे कहा- “आप यूपीएससी क्यों नहीं करतीं?” यह सवाल तस्कीन (Taskeen Khan) की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया. मॉडलिंग के चमकते मंच से निकलकर तस्कीन ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
10-12 घंटे पढ़ाई
तस्कीन बताती हैं कि उन्होंने हर दिन 10-12 घंटे पढ़ाई की और खुद को अनुशासन में ढाल लिया. साल 2022 में उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 736वीं रैंक हासिल की. आज वो इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) में ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें: बिहारी बेटी का सॉलिड वादा, 10 साल घर से दूरी, लौटी IPS बनकर तो गर्व से फूला पिता का सीना
The post पहला प्यार मॉडलिंग, ग्लैमरस करियर छोड़कर UPSC में गाड़ा झंडा, तस्कीन बनीं अधिकारी appeared first on Naya Vichar.