Viral Video: जंगल और जंगली जानवरों का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. यूजर्स जानवरों और पक्षियों के वीडियो को बड़े चाव से देखते भी हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक सेक्रेटरी बर्ड किस तरह जहरीले सांप को अपने पैरों से ठोकर मारकर मार डालता है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इसे @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. इसमें दिख रहा है कि अचानक सेक्रेटरी बर्ड के सामने अगर सांप आ जाए तो उसका रिएक्शन कैसा होता है.
वायरल हो रहा वीडियो
सेक्रेटरी बर्ड एक बड़ा शिकारी पक्षी है, इसके पैर काफी लंबे और ताकतवर होते हैं. अक्सर यह अपने दुश्मनों पर पैरों के तेज प्रहार करते हैं, और उसे मार भी डालते हैं. सेक्रेटरी बर्ड अपने दुश्मनों पर कितनी तेज तेज प्रहार करते हैं इसे देखने के लिए एक रबर को कोबरा को इस पक्षी के सामने रख दिया.वीडियो में दिख रहा है कि रबर के कोबरा को जब सेक्रेटरी बर्ड के सामने रखा गया तो इस पक्षी ने लगातार उसपर ठोकर मारनी शुरू कर दी. रबर के सांप की जगह अगली सांप होता तो उसका हाल बेहाल हो जाता है.
The Secretarybird, a large bird of prey that will kiII by striking with swift blows of the feet – shown here with a rubber cobra. pic.twitter.com/CJQ86YGyKB
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) October 12, 2025
सांपों को पैरों से मारता रहा ठोकर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कितनी तेज रफ्तार और जोर से यह पक्षी किक चला रहा है. इसका निशाना सांप का सिर है. सिर सांप का सबसे कमजोर हिस्सा होता है उसपर चोट करने से सांप लाचार हो जाता है. यह पक्षी वही काम कर रहा है. यह कोबरा के सिर पर तेज प्रहार करता है और अक्सर उसे मार डालता है. यह पक्षी जहरीले सांपों का शिकार करने में इतना माहिर होता है कि इसे अक्सर किलर क्वीन भी कहा जाता है. इन पक्षियों का कद काफी लंबा होता है, और सबसे लंबे इनने पैर होते हैं. और काफी ताकतवर भी. यह एक शिकारी पक्षी ह, बड़े-बड़े सांपों का ये आसानी से शिकार कर लेते हैं.
The post कुंगफू मास्टर की तरह किक चलाता है यह पक्षी, हैरान कर देगा सांपों को मारने का इसका तरीका, वीडियो वायरल appeared first on Naya Vichar.