पूर्णिया. ग्रीन पूर्णिया द्वारा लगातार शहर के अलग-अलग जगहों पर अब तक कई हजार पौधे लगाए जा चुके हैं. इसी क्रम में रविवार की सुबह ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष एवं जाने माने सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता अपनी पूरी टीम को लेकर कला भवन परिसर पहुंचे और अलग-अलग जगह पर 100 से अधिक पौधे लगाए. इनमें फलदार छायादार एवं फूल के पौधे शामिल थे. अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए आम नागरिकों से भी निवेदन करते हुए यह आह्वान किया कि हर किसी को अपनी खुशी के मौके पर एक पैड अवश्य लगाना चाहिए.इसमौके पर ग्रीन पूर्णिया के सचिव रविंद्र कुमार साह ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए शहर वासियों से पेड़ की सुरक्षा का आह्वान किया. पौधरोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष डा. गुप्ता एवं सचिव श्री साह के अलावा सपना कुमारी, संगीता ठाकुर,उषा सिंह,माला चौधरी,लता झा, प्रेमलता कुमारी, रूपा जेजानी , सरोज अग्रवाल, अमिता गुप्ता,ज्ञान कुमारी राय, रूबी सिंह, अर्पण वर्मा, नीलू गुप्ता, नेहा कुमारी, आयुष कुमार,शुभम मिश्रा,वैष्णवी मिश्रा,हरिओम मिश्रा ,राजबली कुमार, निगम कुमार, डीओपी अंकित मिश्र, बादल झा, अशोक मिश्रा, प्रणय कुमार, दीपक गुप्ता, संजय कुमार, प्रमोद जायसवाल, श्रवण जैजानी, सत्यनारायण मंडल, भूपेंद्र प्रसाद यादव, नीलम अग्रवाल, आलोक लोहिया, निकाश कुमार, सुभाष मोदी, रवि सुधा चौधरी, मनोहर दास, संजय कुमार, अजय कांत आदि ने भागीदारी निभायी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ग्रीन पूर्णिया ने कला भवन परिसर में लगाए 100 फलदार छायादार पौधे appeared first on Naya Vichar.