– प्रतापगंज थाना क्षेत्र के इटवा वार्ड 14 में शनिवार रात की घटना – दो लाख नगद सहित छह लाख से अधिक के सामान आग में जले प्रतापगंज इटवा वार्ड 14 में शनिवार की रात अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए. इस घटना में नकद सहित सामान नष्ट हो गए. बताया जाता है कि मो. तस्लीम और मो. मुस्लिम दोनों भाई हैं. दोनों का परिवार शनिवार की रात खाना खाकर सो गए थे. रात दस बजे अचानक घर से आग की लपटों को निकलता लोगों ने देखा. ग्रामीणों के हल्ला करने पर दोनों भाईयों के परिवार किसी तरह घर से बाहर निकले. देखते ही देखते दोनों भाईयों के तीन घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी. थाना से जब तक दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दोनों भाईयों के तीन घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. मो. मुस्लिम ने बताया कि आग में बेटी की शादी के लिए रखा सारा सामान सहित नगद जल गया. वहीं तस्लीम ने भी बताया कि उसका भी नगद सहित सारा सामान जल गया है. पीड़ित परिवार के अनुसार तीन घर, अनाज, कपड़ा, जेवरात, दो लाख नगद सहित छह लाख के सामान आग में जलकर बर्बाद हो गए. उधर, सूचना पर सीओ आशु रंजन घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने क्षति का आकलन किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन के नियमानुसार पीड़ित परिवारों को प्रशासनी सहायता दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अगलगी में तीन घर जलकर राख, नकद व सामान नष्ट appeared first on Naya Vichar.