Bihar NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेच सुलझ गया है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी. इस बार के चुनाव में बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
हम NDA साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूरा किया।
BJP- 101
JDU- 101
LJP(R)- 29
RLM- 06
HAM- 06NDA के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इस का हर्ष से स्वागत करते हैं।#बिहार_है_तैयार।#फिर_से_NDA_प्रशासन।।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) October 12, 2025
The post Bihar NDA Seat Sharing: बीजेपी-जदयू 101-101, लोजपा (R)- 29, NDA में हो गया सीटों का बंटवारा, जानिए जीतन मांझी और कुशवाहा को क्या मिला appeared first on Naya Vichar.