नया विचार न्यूज़ सरायरंजन– 33 केवी गंगापुर फीडर का लाइन मेंटेनेंस कार्य हेतु मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 को सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक 33 केवी लाइन बंद रहेगा। इसके कारण विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मुसरीघरारी अंतर्गत गंगापुर पंचायत ,लाबेसपुरा पंचायत, फतेहपुर पंचायत विशंभरपुर ऐलोथ पंचायत, बखरी बुजुर्ग पंचायत, बरबट्टा पंचायत, बथुआ बुजुर्ग पंचायत, जितवारपुर कुमहिरा पंचायत एवं नौवाचक में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस आशय की जानकारी कनीय विद्युत अभियंता मुसरीघरारी रिजवान कैसर ने दी है। उन्होंने लोगों से कहा है कि समय से पीने का पानी भंडारण कर ले ।