Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रीक गठबंधन) ने सीटों का एलान कर दिया है. सीट बंटवारे में हिंदुस्तानीय जनता पार्टी के खाते में 101, जनता दल यूनाइटेड के खाते में 101, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 06 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 06 सीटें मिली है. NDA में सीटों के बंटवारे के बाद अब बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में चल रही है.
PM मोदी समेत बैठक में ये बड़े नेता शामिल
सीटों के बंटवारे के तुरंत बाद बीजेपी के हिस्से में आई सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, बिहार बीजेपी के चीफ दिलीप जायसवाल समेत कई और बड़े नेता मौजूद हैं.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय, नई दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक।#NDA4Bihar #14thNovNDAsarkar pic.twitter.com/cv4IoxAkuo
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 12, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी कड़े फैसले ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व अपने कई मौजूदा विधायकों या ऐसे नेताओं का टिकट काट सकता है जो या तो 75 साल की उम्र पार कर चुके हैं या फिर कई बार मौका देने के बावजूद चुनाव नहीं जीत सके हैं.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
पहले ही तैयार हो चुकी है बीजेपी उम्मीदवारों की सूची
बता दें कि पिछले दिनों बिहार बीजेपी के चीफ दिलीप जायसवाल ने बताया था कि उम्मीदवारों के नामों की पूरी सूची तैयार कर ली गई है. आज की बैठक और प्रधानमंत्री की मुहर लगने के बाद प्रत्याशियों के नाम का एलान होगा. हालांकि बिहार की नेतृत्व को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा का इंतजार है. ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि कल शाम तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार की इस सीट पर कभी नहीं जीती JDU, 2010 में भाजपा को मिली थी आखिरी जीत
The post Bihar Elections 2025: सीटों के बंटवारे के बाद BJP में शुरु हुआ उम्मीदवारों के नाम पर मंथन, PM मोदी मौजूद appeared first on Naya Vichar.