Rama Ekadashi Vrat 2025: रमा एकादशी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल यह पावन पर्व 17 अक्टूबर 2025 को पड़ रहा है.इस दिन लोग भगवान विष्णु और धन की देवी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत रखते हैं. आइए जानते हैं रमा एकादशी पूजा की सही विधि, पारण का शुभ मुहूर्त और दीप जलाने के शुभ स्थानों के बारे में.
क्या है रमा एकादशी की पूजा विधि?
व्रत से एक दिन पहले सात्विक भोजन ग्रहण करें और ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें.व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करें और पूजा स्थल को साफ करें.इसके बाद हाथों में फूल, जल और अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लें.भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर को पूजा स्थल पर स्थापित करें.भगवान विष्णु को फूल, तुलसी दल, अगरबत्ती, धूपबत्ती, फल, पंचामृत और भोग अर्पित करें.इसके बाद भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें और आरती करें.
रमा एकादशी व्रत पारण का शुभ समय
रमा एकादशी व्रत 17 अक्टूबर 2025 को रखा जाएगा. इसका पारण अगले दिन यानी 18 अक्टूबर 2025 को सुबह 6 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 41 मिनट के बीच करना शुभ रहेगा.
रमा एकादशी के दिन किन-किन स्थानों पर दीपक जलाना शुभ होता है?
रमा एकादशी के दिन निम्न स्थानों पर दीपक जलाना बेहद शुभ माना गया है:
घर की उत्तर दिशा में
रसोई घर में
पीपल के पेड़ के नीचे
तुलसी के पास
और घर के आंगन में
माना जाता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
यह भी पढ़े: Kali Puja 2025: 20 या 21 अक्टूबर कब मनाई जाएगी काली पूजा इस साल? नोट करें पर्व की सही तिथि, मुहूर्त, मंत्र और महत्व
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. नया विचार किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
The post Rama Ekadashi Vrat 2025: रमा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान नारायण की पूजा, जानें पारण समय, दीपक जलाने के शुभ स्थान appeared first on Naya Vichar.