Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने रविवार को सीटों का एलान कर दिया. सीट बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू के खाते में 101 और 101 सीटें आई है. वहीं, लोजपा रामविलास को 29, हम को 06 और आरएलएम को 06 सीटें मिली है. वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि सीटों के एलान के बाद सोमवार को NDA के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सोमवार को जारी हो जाएगी.
शाम 4 बजे हो सकता है प्रत्याशियों का एलान
जानकारी के मुताबिक, NDA कल अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी. लिस्ट के जारी करने से पहले NDA के सभी बड़े नेता एक साथ कल शाम को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद सीटों का एलान होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी कड़े फैसले ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व अपने कई मौजूदा विधायकों या ऐसे नेताओं का टिकट काट सकता है जो या तो 75 साल की उम्र पार कर चुके हैं या फिर कई बार मौका देने के बावजूद चुनाव नहीं जीत सके हैं.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
पहले ही तैयार हो चुकी है बीजेपी उम्मीदवारों की सूची
बता दें कि पिछले दिनों बिहार बीजेपी के चीफ दिलीप जायसवाल ने बताया था कि उम्मीदवारों के नामों की पूरी सूची तैयार कर ली गई है. आज की बैठक और प्रधानमंत्री की मुहर लगने के बाद प्रत्याशियों के नाम का एलान होगा. हालांकि बिहार की नेतृत्व को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा का इंतजार है. ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि कल शाम तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: सीटों के बंटवारे के बाद BJP में शुरु हुआ उम्मीदवारों के नाम पर मंथन, PM मोदी मौजूद
The post Bihar Elections 2025: 13 अक्टूबर को आएगी NDA उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पटना में होगी PC appeared first on Naya Vichar.