Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार को सीटों का एलान कर दिया. सीट बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू के खाते में 101 और 101 सीटें आई है. वहीं, लोजपा रामविलास को 29, हम को 06 और आरएलएम को 06 सीटें मिली है. वहीं, सीटों के बंटवारे के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया भी सामे आ गई है.
पटना: केंद्रीय मंत्री और HAM-S नेता जीतन राम मांझी ने NDA की सीटों के बंटवारे की घोषणा पर कहा, ‘6 सीट हमें मिली है तो ये आलाकमान का निर्णय है इसे हम स्वीकार करते हैं. हमें जो मिला है उससे हम संतुष्ट हैं, हमें कोई शिकायत नहीं है.’#BiharPolitics #BiharElections2025 #NDA #BJP #JDU… pic.twitter.com/L41kOJ5woF
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 12, 2025
हमें कोई शिकायत नहीं: मांझी
बिहार चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को छह सीटें मिलने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, “संसद में हमें केवल एक सीट दी गई थी, क्या हम नाराज थे? इसी तरह, अगर हमें छह सीटें मिली हैं तो यह आलाकमान का फैसला है. हम इसे स्वीकार करते हैं और हमें कोई शिकायत नहीं है.”
BJP और JDU ने क्या कहा?
वहीं, सीट शेयरिंग पर बीजेपी और जेडीयू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर लिखा, “एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता साथी इसका हर्ष के साथ स्वागत करते हैं और नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित एवं एकजुट हैं. बिहार है तैयार, फिर से एनडीए प्रशासन.” वहीं, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर से सीएम बनाने की बात दोहराई.
कल आएगी NDA उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीटों के एलान के बाद सोमवार को NDA के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सोमवार को जारी हो जाएगी. लिस्ट के जारी करने से पहले NDA के सभी बड़े नेता एक साथ कल शाम को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद सीटों का एलान होगा.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
दो चरणों में होगी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार की इस सीट पर कभी नहीं जीती JDU, 2010 में भाजपा को मिली थी आखिरी जीत
The post Bihar Elections 2025: सीट शेयरिंग पर बोले मांझी, ‘आलाकमान का फैसला मंजूर’, जानें BJP-JDU ने क्या कहा? appeared first on Naya Vichar.