धनबाद.
धनबाद क्लब में रविवार की शाम मिनी गुजरात उतर आया. अवसर था भव्य डांडिया महोत्सव का. इसमें क्लब के सदस्य और अतिथि पारंपरिक गुजराती गरबा और डांडिया नृत्य का आनंद लेते नजर आये. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्लब के अध्यक्ष सह उपायुक्त आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से की. इसके बाद वातावरण डांडिया के गीतों से गूंज उठा. प्रसिद्ध कलाकार किशन बुद्धदेव व उनके बैंड द्वारा प्रस्तुत लाइव म्यूजिक ने शाम को और भी जोशपूर्ण बना दिया. उपस्थित दर्शक डांडिया की धुनों पर थिरकते नजर आये. कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ डांसर, सर्वश्रेष्ठ परिधान और अन्य श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये. महोत्सव में पारंपरिक गुजराती और अन्य हिंदुस्तानीय व्यंजनों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने, जहां लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया. क्लब के वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका, उपाध्यक्ष रूपेश बंसल, सचिव अतुल डोकानिया, रीता चावड़ा समेत समिति के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: धनबाद क्लब में डांडिया महोत्सव, गरबा की धुन पर झूमे सदस्य appeared first on Naya Vichar.