पटना. विधानसभा चुनाव में भाजपा 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी. बीते चुनाव के मुकाबले यह संख्या नौ कम है. 2020 में भाजपा सासाराम, दिनारा, ब्रह़पुर और दानापुर से भी चुनाव लड़ी थी, लेकिन इस बार यह सीटें सहयोगी दलों के लिए उसने छोड़ दी हैं. 2020 में भाजपा ने 110 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. उस समय एनडीए में चार पार्टियां शामिल थीं. जदयू को 115, भाजपा को 110, वीआइपी को 11 और हम के हिस्से में सात सीटें आयी थीं. चुनाव परिणाम आया तो जदयू 43 और भाजपा को 74 सीटों पर जीत मिली. भाजपा ने कुढ़नी, रामगढ़ और तरारी उपचुनाव में हासिल की थी. चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ा था और 135 सीटों पर लोजपा के उम्मीदवार उतारे थे. इस बार एनीडए में पांच पार्टियां शामिल हैं. इस बार चिराग पासवान और रालोमो एनडीए के साथ हैं, जबकि वीआइपी महागठबंधन में है़. भाजपा, जदयू, हम, लोजपा व रालोमो कहां- कहां पर चुनाव लड़ेंगी यह जानकारी सोमवार को पटना में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post भाजपा ने लोजपा के लिए किया त्याग, नौ सीटें छोड़ीं appeared first on Naya Vichar.