Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दोनों प्रमुख गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर जारी रस्साकसी अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. एक तरफ जहां एनडीए ने बीते दिन यानी रविवार देर शाम को सीट शेयरिंग का फॉर्मुला शेयर कर दिया. तो वहीं अभी महागठबंधन की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है. इस बार एनडीए में तय सीट शेयरिंग से अनुसार, बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर लोजपा-आर 29 सीटों पर और जीतन राम मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि, सीट बंटवारे के बाद जीतन राम मांझी इससे खुश नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा एनडीए को भुगतना पड़ सकता है.
सोशल मीडिया पर गठबंधन के नेताओं ने दी जानकारी
बता दें, आमतौर पर गठबंधन के सीट शेयरिंग की घोषणा साझा प्रेस कांफ्रेंस में की जाती है लेकिन इस बार NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा गठबंधन के नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी. बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई नेताओं ने रविवार शाम को लगभग एक साथ ट्वीट कर सीट बंटवारे के बारे में बताया.
बिहार चुनाव की पल-पल की अपडेट्स नीचे पढे़ं…
The post Bihar Election 2025 Live Updates: महागठबंधन में आज हो सकता है सीट बंटवारा, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रहेंगे राहुल-खड़गे appeared first on Naya Vichar.