बोकारो, धनतेरस यूं तो सेहत के देवता धनवंतरी का त्योहार है. लेकिन, धनतेरस खरीदारी का बहाना भी देता है. धनतेरस में खरीदारी को शुभ माना जाता है. कई लोग इस मौके का इंतजार सपनों को हकीकत बनाने के लिए करते हैं. बोकारो में इस साल धनतेरस के मौके पर बाजार गुलजार रहेगा. कम से कम ऑटोमोबाइल बाजार तो यही कह रहा है. इस साल धनतेरस में 1000 से अधिक चार पहिया वाहन व 1800 से अधिक दो पहिया वाहन की बिक्री होने का अनुमान है.
दो पहिया व चार पहिया वाहन की कीमत में जीएसटी की छूट मिलने के कारण ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. जीएसटी की छूट तो प्रशासन की ओर से सितंबर माह में ही दे दी गयी थी, लेकिन दुर्गापूजा में मौसमी व अन्य वजहों से वाहन बिक्री बूस्ट नहीं हो पाया था. डीलरों की माने तो लोगों ने खरीदारी की योजना धनतेरस तक के लिए टाल दी थी. वही लोग अब धनतेरस में खरीदारी कर रहे हैं.
जीएसटी के अलावा निजी स्तर से डीलर दे रहे हैं छूट
प्रशासन की ओर से जीएसटी दर में कटौती के कारण कीमत में लोगों को दो पहिया व चार पहिया वाहन की खरीद पर पांच हजार से लाख रुपये की बचत हो रही है. इसके अलावा विभिन्न ऑटो कंपनी के डीलर निजी स्तर से भी छूट दे रहे हैं. इनमें निश्चित इनाम से लेकर लक्की कूपन तक शामिल है. ज्यादातर दो पहिया डीलर चांदी का सिक्का तो दे ही रहे हैं. चार पहिया वाहन की खरीद पर एसेसरिज मिल रही है.
इलेक्ट्रिक वाहनों की भी है मांग
वाहन बाजार में पेट्रोल-डीजल व सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक सेगमेंट भी विकल्प के रूप में आया है. धनतेरस बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड भी बड़ी है. दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन की बुकिंग रेंज के अनुसार हो रही है. बोकारो जिला में पीएसयू बिजली कनेक्शन होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड हो रही है. धनतेरस में 50 इलेक्ट्रिक दो पहिया व 15 चार पहिया की बिक्री का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro news : ऑटोमोबाइल बाजार गुलजार, 1000 चार व 1800 दो पहिया वाहन की बिक्री की उम्मीद appeared first on Naya Vichar.