Gautam Adani : अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करके अच्छी समाचार दी है. उन्होंने केदारनाथ धाम के लिए नई रोपवे के निर्माण की घोषणा की. इसका उद्देश्य भक्तों के लिए यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाना है. अदाणी ने इस परियोजना का हिस्सा होने पर गर्व व्यक्त किया और सभी के लिए भगवान महादेव से आशीर्वाद की कामना की. यह पहल केदारनाथ के दर्शन को अधिक सुलभ बनाने में मदद करेगी. देखें वीडियो.
केदारनाथ धाम की कठिन चढ़ाई अब आसान होगी।
अदाणी समूह श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए यह रोपवे बना रहा है।इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है।
महादेव सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।जय बाबा केदारनाथ!#Adani pic.twitter.com/9f3VIGAWt6
— Gautam Adani (@gautam_adani) October 15, 2025
गौतम अदाणी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा–केदारनाथ धाम की कठिन चढ़ाई अब आसान होगी. अदाणी समूह श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए यह रोपवे बना रहा है. इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है. महादेव सब पर अपनी कृपा बनाए रखें. जय बाबा केदारनाथ!
केदारनाथ धाम के प्रवेश द्वार कब होंगे बंद?
केदारनाथ धाम के प्रवेश द्वार 23 अक्टूबर से शीतकाल के लिए बंद होंगे. यह जानकारी श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने दी. बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के विधिवत बंद होने की तारीख विजयादशमी के दिन तय की गई थी. बद्रीनाथ मंदिर परिसर में एक भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शीतकालीन बंद होने की तारीख तय की गई. इस अवसर पर धर्माधिकारी और वैदिक विद्वानों ने पंचांग गणना के आधार पर तारीख का निर्धारण किया, जिसमें BKTC के अधिकारियों की मौजूदगी रही.
बद्रीनाथ धाम के प्रवेश द्वार कब होंगे बंद?
बद्रीनाथ धाम का शीतकालीन बंद 25 नवंबर से शुरू होगा. समिति ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि बद्रीनाथ धाम के प्रवेश द्वार इस वर्ष 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे शीतकालीन मौसम के लिए बंद किए जाएंगे.
केदारनाथ मंदिर में किस भगवान की होती है पूजा?
केदारनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह हिमालय में 11,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. यह मंदिर धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है और हजारों भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है.
The post Gautam Adani : जय बाबा केदारनाथ! यह लिखकर गौतम अदाणी ने दी गुड न्यूज appeared first on Naya Vichar.