Anjeer Barfi Recipe: इस दिवाली अगर आप कुछ हेल्दी और रिच स्वाद वाली मिठाई बनाना चाहते हैं, तो शुगर-फ्री अंजीर बर्फी एकदम परफेक्ट ऑप्शन. ड्राई फ्रूट और अंजीर से बनी ये स्वीट डिश न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इसे बनाना बेहद आसान है और इसका स्वाद आपके मेहमानों को जरूर पसंद आएगा. चलिए जानते हैं दिवाली पर खास शुगर फ्री अंजीर बर्फी बनाने की आसान रेसिपी.
अंजीर बर्फी क्या है और इसे क्यों बनाएं?
अंजीर बर्फी एक पौष्टिक और स्वादिष्ट मिठाई है, जो ड्राई फ्रूट्स और अंजीर से भरपूर होती है. यह दिवाली जैसे खास मौके पर मेहमानों को इंप्रेस करने के लिए एक परफेक्ट है.
अंजीर बर्फी बनाने के लिए कौन-कौन सी सामग्री चाहिए?
खजूर – 30
अंजीर – 10
मेवे – 3 चम्मच
घी – 2 छोटी चम्मच
खसखस – 1 बड़ी चम्मच
इलायची पाउडर – 1/8 छोटी चम्मच
अंजीर बर्फी बनाने की आसान विधि क्या है?
1. अंजीर बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले खजूर के बीज निकालकर उन्हें मोटा-मोटा काट लें। साथ ही अंजीर को गरम पानी में कुछ मिनटों के लिए भिगो दें ताकि वे नरम हो जाएं.
2. इसके बाद आधी छोटी चमच घी गरम करें और उसमें कटे हुए मेवे डालकर हल्का भून लें, फिर मेवों को अलग रख दें.
3. फिर पहले से भीगे हुए अंजीर से पानी निकालकर मिक्सर में डालें और उसे अच्छी तरह पीसकर पेस्ट बना लें, फिर इसे एक तरफ रख दें.
4. अब कटे हुए खजूर मिक्सर में डालकर उसका भी पेस्ट बना लें.
5. इसके बाद एक पैन में एक छोटी चमच घी गरम करें, फिर इसमें अंजीर और खजूर का पेस्ट डालकर धीमी आंच पर पांच मिनट तक भूनें, बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा घी डालते रहें.
6. जब मिश्रण पैन से चिपकना बंद कर दे और एक साथ जम जाए, तब उसमें भुने हुए मेवे डालकर अच्छी तरह मिलाएं और फिर गैस बंद कर दें.
7. लास्ट में एक कड़ाही में खसखस को दो-तीन मिनट तक भूनें जब तक खुशबू आने लगे, फिर ठंडा होने दें. अब मिश्रण से दो लंबे रोल बनाएं, एक रोल को भुनी हुई खसखस में लपेटें, दोनों रोल को बटर पेपर में टाइट लपेटकर फ्रिज में कम से कम दो घंटे रखें, फिर काटकर परोसें.
ये भी पढ़ें: Diwali Party Drinks Ideas: इस दिवाली कॉकटेल की जगह ट्राय करें इंस्टा-वर्थी टी वेरायटीज, जो बढ़ाएं पार्टी की रौनक और ग्लो
ये भी पढ़ें: Diwali Special Khoya Burfi Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं स्वाद और मिठास से भरपूर खोया बर्फी, मेहमान भी पूछेंगे रेसिपी
ये भी पढ़ें: Diwali Special Balushahi Recipe: घर पर मिनटों में बनाएं क्रिस्पी और स्वीट बालूशाही, दीवाली को बनाएं और भी स्पेशल
ये भी पढ़ें: Diwali Recipe: दिवाली पर बनाएं एकदम कुरकुरी और स्वाद से भरपूर शंकरपाली, बच्चों और बड़ों की फेवरेट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Anjeer Barfi Recipe: इस दिवाली बनाएं शुगर फ्री और लाजवाब अंजीर बर्फी, सेहत और मिठास का परफेक्ट मेल appeared first on Naya Vichar.