Diwali 2025 : प्रख्यात हिंदी कवि डॉ. कुमार विश्वास ने दिवाली पर पटाखों के विरोधियों पर तंज कसा है. इसका वीडयो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने दुनिया में चल रहे युद्धों का जिक्र किया, और कहा कि इन युद्धों के हथियार ओजोन परत को नुकसान नहीं पहुंचाते, लेकिन दिवाली के फूलझड़ियां इसमें बड़ा छेद डाल देंगी. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
Kumar Vishwas spitting facts on Diwali firecrackers and pollution 🧨🔥 pic.twitter.com/r9ltUi0v7p
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) October 15, 2025
चार फूलझड़ियां ओजोन में बड़ा छेद कर देंगी
मुंबई के शानमुखानंद हॉल में आयोजित कविता संगोष्ठी में डॉ. कुमार विश्वास ने कहा, “यूक्रेन और रूस पिछले तीन साल से टकरा रहे हैं. इतनी सारी गोला-बारूद बर्बाद हो गई. गाजा में भी गोला-बारूद इस्तेमाल हो रहा है.” उन्होंने इस दौरान हिंदुस्तान के ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. इसके बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इतनी सारी गोला-बारूद होने के बावजूद ओजोन परत पूरी तरह सुरक्षित रही, लेकिन दिवाली पर सिर्फ चार फूलझड़ियां ओजोन में बड़ा छेद कर देंगी. यह छेद इतना बड़ा होगा कि कई विद्वान इसके अंदर से ऊपर और नीचे जा सकते हैं.”
यह भी पढ़ें : Dhanteras Special Kheer Recipe: धनतेरस पर बनाएं 3 तरह की पारंपरिक खीर – कद्दू मलाई खीर, काजू मावा खीर, गुड़ चावल की खीर
पटाखे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं
यदि आपको याद हो तो हर साल दिवाली पर यह बहस होती है कि इस दिन के पटाखे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. इस विषय में एक पक्ष कहता है कि पर्यावरण का बहाना सिर्फ हिंदू त्योहारों को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा है. वहीं, दूसरा पक्ष कहता है कि दिवाली में पटाखे जलाने से प्रदूषण होता है और यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे ही ज्ञान देने वालों पर कुमार विश्वास ने तंज कसा जिसके बाद जमकर ठहाके लगने लगे.
The post Diwali 2025 : 4 फूलझड़ियां ओजोन में बड़ा छेद कर देंगी, दिवाली पर ज्ञान देने वालों पर कुमार विश्वास का तंज, देखें Video appeared first on Naya Vichar.