सीतामढ़ी. डुमरा एमओ चंदन कुमार विवादों में घिर गए है. उनके खिलाफ डीलर व बिचौलियों की मदद से अवैध उगाही का आरोप लगाया गया है. उक्त आरोप को लेकर आपूर्ति विभाग ने एक बार फिर डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है. इससे पूर्व भी यानी पांच अगस्त 25 को जांच रिपोर्ट मांगी गई थी. यह रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर विभाग ने डीएम को स्मारित किया है.
— क्या है यह मामला
बताया गया है कि डुमरा प्रखंड के विश्वनाथपुर गांव के अभिषेक आनंद, अधिवक्ता ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, हिंदुस्तान प्रशासन के साथ ही पीएमओ को अलग-अलग आवेदन देकर डुमरा एमओ चंदन कुमार की शिकायत की थी. अधिवक्ता कुमार ने शिकायत की थी कि एमओ द्वारा आपूर्ति के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए अनाधिकृत व्यक्तियों/बिचौलियों व कार्यरत डीलरों के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में बड़े पैमाने पर दुरूपयोग कर अवैध राशि की वसूली की जा रही है. साथ ही, कई विक्रेताओं जिनके द्वारा खाद्यान्न का गबन किया गया था, से अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट समर्पित करने के एवज में अवैध राशि की उगाही की जा रही है. अधिवक्ता की मांग के आलोक में हिंदुस्तान प्रशासन ने आपूर्ति विभाग को आरोपों की जांच करा दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. विभाग ने एक बार फिर डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विभाग ने डीएम से पुन: मांगी डुमरा एमओ पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट appeared first on Naya Vichar.