Bihar Election 2025 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं विक्रमादित्य की नगरी से आता हूं और विक्रम विधानसभा में आने का अलग ही आनंद है. विक्रम नाम से ही सुशासन, दान वीरता का भाव प्रकट होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी प्रशासन मध्यप्रदेश में विकास के अनेक कार्य कर रही है. बिहार में नीतीश कुमार जी एनडीए प्रशासन में मुख्यमंत्री है. उन्होंने सुशासन के सिद्धांतों से बिहार को विकास की नई गति प्रदान की है. बिहार प्रत्येक काल में अच्छा ही करता है. अवंतिका उज्जैनी और पाटिलपुत्र का 2 हजार साल पुराना रिश्ता है. जब सम्राट अशोक को गद्दी संभालने का अवसर मिला तो वे उज्जैन में थे और वहीं से बिहार लौटे थे.
उन्होंने कहा कि बिहार महात्मा गौतम बुद्ध की धरती है. इस चुनाव में हमारे प्रत्याशी सिद्धार्थ ने निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की है. बिहार की जनता ने कभी जंगलराज भी झेला है. कांग्रेस और विपक्षी दलों की प्रशासनों में लाइसेंस, कोटा और परमिट राज चलता था. कांग्रेस के राज में देश की हालत दयनीय हो गई थी. कांग्रेस ने युवाओं की योग्यता का गला घोटा और बिहार को बर्बाद किया और बाद में लालटेन पकड़ा दिया.
एनडीए में एक चाय बेचने वाला भी पीएम बन सकता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सबसे अधिक आईएएस बिहार से निकलते हैं. लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने लोकतंत्र की रक्षा की. हमारी पार्टी और एनडीए में एक चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है, क्योंकि यहां लोकतंत्र है. नीतीश जी का भी इतिहास यही है. आज लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है. दूसरी ओर, लाल किताब वाले को बुद्धि का अजीरण हो गया. भाषा और भाव कैसा हो, पता ही नहीं. सुप्रीम कोर्ट में बार-बार माफी मांगते हैं, लेकिन सुधरने को तैयार ही नहीं हैं. कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के आर्थिक तंत्र में बदलाव आया है. आज गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. दुनिया में हिंदुस्तान की साख बढ़ रही है. कांग्रेसी तो भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने रामजी के लिए फैसला दे दिया है, अब बारी मथुरा की है। जमना किनारे भी कन्हैया मुस्कुराएंगे.
लगातार तीसरी बार एनडीए की प्रशासन बनेगी बिहार में
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में लगातार तीसरी बार एनडीए की प्रशासन बनेगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विक्रम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया और विधानसभा चुनाव में युवा नेता सिद्धार्थ सौरभ को विजयी बनाने आह्वान किया। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुम्हरार सीट पर भी प्रचार किया.
The post Bihar Election 2025 : बिहार में एनडीए प्रशासन की लगेगी हैट्रिक, बोले सीएम मोहन यादव appeared first on Naya Vichar.