Virat Kohli and Rohit Sharma Net Practice: हिंदुस्तानीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुट चुकी है. टीम के दो सबसे बड़े सितारे, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रविवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आए. बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों दिग्गज बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर मेहनत करते दिखे. यह वही जोड़ी है जिसे हिंदुस्तानीय फैंस लंबे समय बाद एक साथ एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं.
कोहली और रोहित की नेट प्रैक्टिस
वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा को नेट्स पर बेहतरीन टाइमिंग के साथ शॉट्स स्पोर्ट्सते देखा गया. दोनों बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स के खिलाफ अलग-अलग तरह की शॉट प्रैक्टिस की. कोहली को जहां फ्रंट फुट पर ड्राइव स्पोर्ट्सते हुए देखा गया, वहीं हिटमैन रोहित ने अपने क्लासिक पुल शॉट से सबका ध्यान खींचा. इसके अलावा, दोनों खिलाड़ियों ने फील्डिंग पर भी खास ध्यान दिया. कोहली ने स्लिप्स में कैच पकड़ने का अभ्यास किया, जबकि रोहित ने थ्रोइंग और डाइविंग कैचेज पर काम किया. दोनों की ऊर्जा देखकर साफ था कि टीम इंडिया इस दौरे को हल्के में नहीं लेने वाली.
Brace yourselves…they’re 𝘽𝙖𝙘𝙠 𝙄𝙣 𝘽𝙡𝙪𝙚𝙨 🔥
Rohit Sharma 🤝 Virat Kohli
🎥 Watch on loop as the duo gears up for #AUSvIND 💪 #TeamIndia | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/u99yHyFfwJ
— BCCI (@BCCI) October 17, 2025
लंबे समय बाद साथ दिखेंगे RO-KO
विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार हिंदुस्तानीय जर्सी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नजर आए थे, जहां हिंदुस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी. अब करीब चार महीने बाद यह दिग्गज जोड़ी एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रही है. फैंस के बीच रो-को जोड़ी की वापसी को लेकर जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि दोनों का अनुभव और प्रदर्शन टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ साबित होता है. कोहली और रोहित दोनों ही पिछले कुछ महीनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज उनकी फॉर्म को और परखेगी.
रोहित और कोहली जबरदस्त लय में
पिछले एक साल में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने 23 वनडे मैचों में 1,137 रन बनाए हैं, 49.43 की औसत और 123.45 की स्ट्राइक रेट के साथ. उन्होंने इस दौरान दो शतक और सात अर्धशतक लगाए. 2023 वर्ल्ड कप में भी रोहित का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, जहां उन्होंने 597 रन बनाए और हिंदुस्तान को फाइनल तक पहुंचाया. वहीं विराट कोहली ने 22 मैचों में 1,154 रन बनाए हैं, 64.11 की औसत और 88.56 की स्ट्राइक रेट के साथ. उनके बल्ले से 4 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. कोहली का शांत सटीक और तकनीकी बल्लेबाजी अंदाज ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर टीम इंडिया के लिए बेहद अहम रहेगा.
हिंदुस्तान-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
हिंदुस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों का होगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (20 अक्टूबर) को स्पोर्ट्सा जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 23 और 25 अक्टूबर को होंगे. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक स्पोर्ट्सी जाएगी.
हिंदुस्तान की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, IND vs AUS वनडे सीरीज से पहले कैमरून ग्रीन टीम से बाहर, इस खिलाड़ी ने ली जगह
IPL की चमक पड़ी फीकी, ब्रांड वैल्यू में हुआ नुकसान, दो साल में 16400 करोड़ की कमी आई
The post कोहली और रोहित ने नेट्स में शुरू की जोरदार तैयारी, IND vs AUS वनडे सीरीज से पहले वीडियो आया सामने appeared first on Naya Vichar.