Watch Video : देश में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 208 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 153 हथियार प्रशासन को सौंपे. यह कदम प्रशासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास योजना का हिस्सा है. आत्मसमर्पण करने का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. आप भी देखें ये वीडियो.
#WATCH | Chhattisgarh | 208 Naxalites surrender and lay down their weapons before security forces in Bastar’s Jagdalpur to join the mainstream, as they express confidence in the Constitution of India pic.twitter.com/mDkpFOvLSP
— ANI (@ANI) October 17, 2025
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, माओवादियों ने आत्मसमर्पण के दौरान 153 हथियार सुरक्षाबलों को सौंपे, जिनमें 19 एके-47, 17 सेल्फ-लोडिंग राइफल, 23 इंसास राइफल, एक इंसास एलएमजी, 36 .303 राइफल, चार कार्बाइन और 11 ग्रेनेड लॉन्चर शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में एक केंद्रीय समिति सदस्य, 21 डिविजनल कमेटी सदस्य और 61 एरिया कमेटी सदस्य भी शामिल हैं. यह कदम सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है.
#WATCH | Jagdalpur, Chhattisgarh | A total of 208 Naxalites, along with 153 weapons, have been brought to the Police Lines for surrender and rehabilitation. With this, most of Abujhmad will be free from Naxalite influence pic.twitter.com/iRZC2y84S7
— ANI (@ANI) October 17, 2025
माओवादियों का आदिवासी समुदाय के नेताओं ने स्वागत किया
आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों का आदिवासी समुदाय के नेताओं ने स्वागत किया और उन्हें फूल भेंट किए. इसके बाद माओवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों तथा आदिवासी नेताओं के साथ मिलकर तस्वीरें खिंचवाईं.
#WATCH | Jagdalpur, Chhattisgarh | A total of 208 Naxalites, along with 153 weapons, brought to the Police Lines for surrender and rehabilitation. pic.twitter.com/zuGwsCDt1n
— ANI (@ANI) October 17, 2025
आत्मसमर्पण करने वालों में 110 स्त्रीएं और 98 पुरुष शामिल
इस घटना के बाद अब अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर के ज्यादातर इलाके नक्सल आतंक से मुक्त हो गए हैं, जबकि दक्षिण बस्तर में कुछ गतिविधियां बाकी हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसे “छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन” और “बस्तर के लिए नई सुबह” बताया. सरेंडर हथियारों में 19 एके-47, 17 एसएलआर और 36 .303 राइफलें शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में 110 स्त्रीएं और 98 पुरुष शामिल हैं, जो प्रतिबंधित संगठन से जुड़े थे.
Historic Day in Chhattisgarh.
Today, 208 Naxals will surrender with 153 weapons, marking a decisive step towards peace and prosperity in Bastar.
✅ Abujhmad liberated
✅ Red terror wiped out from North Bastar
Now, only South Bastar remains.Dandakaranya Surrender: Weapons… pic.twitter.com/stjB27WgJ5
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 17, 2025
The post Watch Video : 153 हथियार के साथ 208 नक्सली पहुंचे एक जगह, सामने आया वीडियो appeared first on Naya Vichar.