Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इनमें सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन का नाम भी शामिल है. आज दोनों सांसद पटना पहुंचे जहां कई मुद्दों पर उन्होंने बयान दिया. इस दौरान रवि किशन ने खेसारी लाल यादव को छोटा भाई बताया जबकि मनोज तिवारी ने भी बड़ा बयान दिया.
खेसारी के चुनाव लड़ने पर क्या बोले रवि किशन?
पत्रकारों ने जब रवि किशन से खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, उ हमर छोट भाई बाड़न, विचार उन कर अलग होई. इसके अलावा रवि किशन ने बिहार में जनता का मिजाज भी बताया. उन्होंने कहा, जनता का मिजाज पीएम मोदी और नीतीश कुमार को दोबारा लाना है. यहां की जनता विकास, सुरक्षा और न्याय के साथ है.
मनोज तिवारी क्या बोले?
इसके साथ ही मनोज तिवारी से भी खेसारी लाल यादव को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, नेतृत्व में आए मगर सेवा भावना कैसे होगी यह भी उन्हें सोचना चाहिए. एनडीए की लहर है इस लहर में सफलता मिलेगी या नहीं मुझे डाउट है. एनडीए का जो भी विरोध कर रहा है वह बिहार का विरोध कर रहा है.
महागठबंधन पर मनोज तिवारी का बयान
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन को लेकर कहा, जहां आपस में दिल नहीं मिले हो और फायदे के लिए गठबंधन हो, वहां पर महागठबंधन जैसा विवाद होता है. आगे यह भी बोले, आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन है. एनडीए गठबंधन के नेताओं के नॉमिनेशन में जाऊंगा.
छपरा विधानसभा सीट से लड़ेंगे खेसारी
मालूम हो, खेसारी लाल यादव आरजेडी की टिकट से छपरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. खेसारी ने पहले बयान दिया था कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी चंदा यादव चुनाव लड़े. कुछ दिनों तक उन्होंने पत्नी को चुनाव में उतरने के लिए मनाने की कोशिश की. अगर चंदा यादव चुनाव नहीं लड़तीं, तो खेसारी ने कहा था कि वह तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करेंगे. लेकिन अब वे खुद ही चुनावी मैदान में उतर गये हैं.
Also Read: Bihar Election 2025: नीतीश कुमार नहीं बनेंगे सीएम? अमित शाह के बयान पर बोले मांझी- अभी ही क्लियर करें मुख्यमंत्री का नाम
The post Bihar Chunav 2025: चुनाव प्रचार के लिये बिहार पहुंचे मनोज तिवारी और रवि किशन, खेसारी लाल यादव पर कहा- ‘हमर छोट भाई बाड़न’ appeared first on Naya Vichar.