Baby Boy Names: शिशु का नाम उसके व्यक्तित्व और भाग्य का पहला आईना होता है. एक ऐसा नाम जो न केवल सुनने में मधुर हो, बल्कि उसमें गहरा अर्थ और शुभ संदेश भी छिपा हो, वह शिशु के जीवन में खुशियों, सफलता और सौभाग्य की चाबी बनता है. यदि आप अपने प्यारे बेटे के लिए ऐसा नाम खोज रहे हैं जो उसकी पहचान को विशेष बनाए, तो यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है. यहां आपको मिलेंगे टॉप और फेमस बेबी बॉय नामों के अर्थ, जो आपके बेटे के उज्जवल भविष्य की शुरुआत करेंगे.
बेटे के लिए सफलता और सौभाग्य वाले कौन से नाम हैं?
आरव (Aarav) – शांत और बुद्धिमान
अर्जुन (Arjun) – बहादुर योद्धा
आदित्य (Aditya) – सूरज, उज्जवलता
विवेक (Vivek) – समझदारी, बुद्धि
नमन (Naman) – सम्मान, प्रणाम
अनिकेत (Aniket) – जो किसी एक जगह का नहीं है, स्वतंत्र
करण (Karan) – सहायक, दयालु
रिद्धि (Riddhi) – समृद्धि, सफलता
श्रेयस (Shreyas) – उत्तम, श्रेष्ठ
मानव (Manav) – इंसान, मानवता
जय (Jay) – विजय, सफलता
सागर (Sagar) – समुद्र, विशाल
हर्ष (Harsh) – खुशी, आनंद
आदर्श (Aadarsh) – उदाहरण, श्रेष्ठ
ईशान (Ishaan) – भगवान शिव, उज्जवल दिशा
देव (Dev) – भगवान, दिव्य
विवान (Vivan) – जीवन, जीवंत
अभिनव (Abhinav) – नया, अनोखा
सार्थक (Sarthak) – सफल, अर्थपूर्ण
यश (Yash) – कीर्ति, प्रसिद्धि
ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: अपनी बेटी के लिए चुनें सबसे खूबूसरत अर्थ वाला एक प्यारा नाम, यहां जानें टॉप नेम्स के लिस्ट
ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: नन्ही परी के लिए रखें ये प्यारे और यूनिक नाम, हर नाम का है खास मतलब
ये भी पढ़ें: Baby Names: शिशु का नाम बताएगा उसका भाग्य,जानिए सबसे प्यारे और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट
ये भी पढ़ें: Baby Names: शिशु के नाम में छिपा होता है उसका भविष्य, देखें टॉप नामों की लिस्ट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Baby Boy Names: अपने बेटे के लिए चुनें ऐसा नाम जो लाए खुशियां, सफलता और सौभाग्य, देखें टॉप नाम और उनके अर्थ appeared first on Naya Vichar.