कोडरमा. विधायक डॉ नीरा यादव ने छठ से पहले सभी छठ घाटों को दुरुस्त कर साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा है. विधायक ने इस संबंध में कोडरमा उपायुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि लोक आस्था का महान पर्व छठ करीब है. बारिश अधिक होने से तालाब- पोखर पानी से भरे हुए हैं. ऐसे में छठ पर्व के मद्देनजर सभी घाटों पर सुरक्षा के एहतियात उपाय करने की आवश्यकता है. साथ ही गोताखोर की तैनाती भी जरूरी है. विधायक ने छठ पर्व के मद्देनजर सभी घाटों, तालाबों, पोखरों की साफ-सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर डलवाने के साथ बैरिकेडिंग के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सभी छठ घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित हो: विधायक appeared first on Naya Vichar.