नॉममिनेशन सभा में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, गोवा के सीएम प्रमोद सांवत व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई नेता फोटो-गया-संजीव 201 व 211 संवाददाता, गया जी गया टाउन विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को नेतृत्वक सरगर्मी रही, जहां दो राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और कई नेताओं की मौजूदगी रही. एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार ने नौवीं बार नॉमिनेशन दाखिल किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभा में कहा कि राहुल गांधी देश और देशवासियों का अपमान करते हैं और न्यायालय पर भरोसा नहीं रखते. हमारी सेना दुश्मनों को मारती है और कांग्रेस उनसे साक्ष्य मांगती है. उन्होंने देश और बिहार में विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि उज्जैन में दर्शनार्थियों की संख्या सात करोड़ तक पहुंच गयी है और अयोध्या में राम मंदिर बना है. सीएम मोहन यादव ने बिहार के विकास और सुशासन की सराहना की. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि बिहार के विकास के लिए डबल इंजन की प्रशासन जरूरी है. राजद और कांग्रेस दो परिवार की पार्टी हैं जबकि पीएम मोदी और सीएम नीतीश राज्य और देश की चिंता करते हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अब बिहार में कानून का राज है. तेजस्वी यादव के नौकरी वादे को चुनावी शगूफा बताया और राज्य के बजट व विकास का उल्लेख किया. डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य बिहार और गया को सबसे समृद्ध बनाना है. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, पर्यटन विकास, बोधगया कॉरिडोर, गयाजी मेट्रो और औद्योगिक गलियारा जैसी परियोजनाओं से विकास की रफ्तार बढ़ रही है और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह नामांकन गया के विकास, सुशासन और विश्वास की यात्रा का अगला अध्याय है. सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मांझी ने की और संचालन उपाध्यक्ष सुनील सिन्हा ने किया. मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक वीरेंद्र सिंह, एनडीए गठबंधन दलों के जिला अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गया टाउन विधानसभा में डॉ प्रेम कुमार का नॉमिनेशन appeared first on Naya Vichar.