इसलामपुर. गुप्त सूचना के आधार पर इस्लामपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सूढ़ी गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे एक मीनी गन फैक्ट्री का उदभेदन कर हथियारों के जखीरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से पांच देशी कट्टा, दो मोबाइल फोन समेत काफी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण को बरामद किया. इस संबंध में हिलसा 2 इसलामपुर डीएसपी कुमार ऋषि राज ने इसलामपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बतलाया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इसलामपुर थाना क्षेत्र के सूढ़ी गांव निवासी अर्जुन विश्वकर्मा का पुत्र रमण विश्वकर्मा नामक तस्कर अपने मकान में लोहे का गेट खिड़की बनाने वाले कारखाने मे अवैध रूप से हथियार बनाने का काम करता है. सूचना के आलोक में इसलामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे एसटीएफ एवं डी आई यू की टीम के साथ सी ए पी एफ बल के सहयोग से पुलिस ने छापेमारी कर लोहे के कारखाने मे छिपा कर रखे पांच देसी कट्टा, दो मोबाइल फोन के साथ काफी संख्या में हथियार बनाने मे काम आने वाले कई उपकरणों को पुलिस ने बरामद कर मिनी गन फैक्ट्री चला रहे रमण विश्वकर्मा को सभी सामानों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. डीएसपी कुमार ऋषि राज ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस काफी सक्रिय है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय , पु०नि० आलोक कुमार , रामानुज सिंह,मो० तौकिर खान,अरूण कुमार राय सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मीनी गन फैक्ट्री का खुलासा appeared first on Naya Vichar.