शुरुआत कॉलेज के डीएलएड प्रभारी डॉ हरदीप कौर के एक प्रेरणादायक भाषण से हुई. उन्होंने छात्रों को पर्यावरण-अनुकूल दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर रंगोली बनाने, दीया और मोमबत्ती सजाने और पारंपरिक परिधान कर प्रतियोगिता मं विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
हस्तनिर्मित दीयों का किया गया प्रदर्शन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा हस्तनिर्मित दियों का मेला था. यह ना केवल छात्रों की रचनात्मकता को दर्शाता था, बल्कि स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने का एक प्रयास भी था. कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों और शिक्षकों के बीच मिठाई बांटी गयी. यह सेलिब्रेशन एक यादगार अनुभव रहा, जिसने सभी को एक साथ लाकर त्योहार की खुशी को साझा करने का अवसर प्रदान किया. मौके पर कॉलेज के प्रो डॉ संतोष चौधरी, प्रो डॉ राजेंद्र कुमार, प्रो डॉ सुधांशु शेखर, प्रो आशीष राज, प्रो डॉ प्रवीण कुमार मिश्र, प्रो डॉ डॉली कुमारी, प्रो रंजीत कुमार सिंह, प्रो स्मिता कुमारी, प्रो कौशल कुमार, जय किशोर, मनीष जैन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Giridih News :स्कॉलर बीएड कॉलेज में दीवाली की रही धूम appeared first on Naya Vichar.